कोरबा : पुराने शहर में संचालित कमला नेहरू महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट निकिता साहू ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. निकिता का चयन मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी डायरेक्टोरेट में थलसेना कैंप (TSC) के लिए हुआ है. खास बात ये है कि निकिता का चयन एमपी-सीजी एनसीसी डायरेक्टोरेट में प्रथम रैंक पर हुआ है.
महाविद्यालय का मान बढ़ाया : इस उपलब्धि पर 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार ने भी निकिता को बधाई दी है.
कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि निकिता कॉलेज की एक होनहार छात्र है. वह काफी मेहनती भी है. पढ़ाई के साथ ही साथ वह कॉलेज के अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती आई है. निकिता ने अपने मेहनत और काबिलियत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है. निकिता ने पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रथम रैंक हासिल किया है. जो बेहद गर्व का विषय है.
मानकों पर खरा उतरने के बाद मिला प्रथम रैंक : कठिन मानकों पर खरा उतरने के बाद कई प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं में बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाली कैडेट निकिता ने प्रथम रैंक हासिल करते हुए एमपी-सीजी डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त किया है. निकिता ने अपनी इस सफलता से मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टोरेट के रायपुर ग्रुप को गौरवान्वित किया है. निकिता ने कहा कि इस उपलब्धि के लिए माता-पिता के अलावा कॉलेज और वन सीजी बटालियन के कमान अधिकारी का भी योगदान रहा. उनके मार्गदर्शन के बिना यह संभव नहीं था.
''मैंने सभी ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत की है. जिसके बाद मुझे रैंक मिला और अब इतना बड़ा मौका मिलने जा रहा है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.'' निकिता साहू, एनसीसी कैडेट
कठिन परीक्षा से गुजरने के बाद हुआ चयन : इस चयन प्रक्रिया में कैडेट्स को थलसेना में अपनाई जाने वाली ट्रेनिंग जिसमें टेंट पीचिंग, मैप रीडिंग और ऑब्सटेकल ट्रेनिंग कोर्स सहित कई प्रकार के शैक्षणिक और व्यक्तित्व निर्माण संबंधी विषयों की प्रतियोगिता से गुजरना होता है. कम से दस कठिन शिविरों में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए बीए प्रथम वर्ष की साहसी छात्रा निकिता अब दिल्ली में अगले माह एक सितंबर से शुरू होने जा रहे 15 दिनों के TSC कैंप में शामिल होगी.
छत्तीसगढ़ में आदिमानव, इन जंगलों में मिली निशानियां, 4 हजार साल का दिखा इतिहास
आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?
कोरबा अंबिकापुर रेनुकूट रेललाइन से बदलेगी किस्मत, जानिए कितना होगा फायदा