मुजफ्फरपुर: एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा को एनसीसी निदेशालय ने रविवार को रद्द कर दिया. अब आगे लिखित परीक्षा के लिए निदेशालय तिथि जारी करेगी. साथ ही पेपर लीक मामले की जांच एनसीसी की ओर से शुरू कर दी गयी है. शनिवार की देर रात परीक्षा का पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
एनसीसी पेपर लीक मामले की जांच: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलमणि (एसएम व वीएसएम) ने परीक्षा रद्द की पुष्टि की है. उन्होंने बतायाा कि 'दिल्ली से ही पर्चा लीक होने की बात सामने आयी है. हालांकि स्थानीय स्तर पर भी इसकी जांच की जा रही है. इसलिए तत्काल लिखित परीक्षा रद्द कर दी गयी है, आगे विधिवत इसकी तारीख की घोषणा की जाएगी.'
दूसरी बार एनसीसी का पेपर लीक: बता दें कि यह दूसरा मौका है, जब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट लिखित परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है. इससे पहले अप्रैल 2022 में पेपर लीक हुआ था. जिसे आननफानन में रद्द किया गया. इसे लेकर 02 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सीओ कर्नल अनिल कुमार सिंह ने विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसकी जांच पुलिस के स्तर से जारी है. अबतक कैडेट तक की पहचान नहीं हो सकी.
प्रैक्टिकल परीक्षा में कैडेट्स शामिल: वहीं दूसरी ओर चक्कर मैदान स्थित एनसीसी अफसर मेस में कैडेटों की प्रैक्टिकल परीक्षा रविवार सुबह हुई. इसमें मुजफ्फरपुर एनसीसी हेडक्वार्टर के अधीन सात बटालियन के 739 कैडेट (सीनियर डिविजन 417 और सीनियर विंग 268) शामिल हुए. इसमें 135 कैडेट अनुपस्थित रहें. ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए 874 कैडेटों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था.
इन जिलों से शामिल कैडेट्स: 02 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर के 131, 07 बिहार बटालियन छपरा के 125, 08 बिहार बटालियन दरभंगा के 131, 12 बिहार बटालियन समस्तीपुर के 104, 25 बिहार बटालियन मोतिहारी के 72, 32 बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर के 98, 34 बिहार बटालियन मधुबनी के 78 कैडेट्स शामिल हुए.
एनसीसी कैडेट्स से पूछे गए सवाल: प्रैक्टिकल परीक्षा में मानचित्र अध्ययन, ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट संबंधित सवाल पूछे गए. परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर ग्रुप हेडक्वार्टर के डिप्टी सीओ कर्नल सीएस मेहरा, ट्रेनिंग अफसर कर्नल गजबीर सिंह, कर्नल नबी अहमद, कर्नल आरआरएस सिंह, कर्नल एके सिंह, कर्नल पीके सिंह, कर्नल केके मिश्रा, कर्नल कौस्तव चट्टोपाध्याय उपस्थित रहे.