ETV Bharat / state

Delhi: NCB ने नोएडा में मैथ लैब का किया भंडाफोड़, 95 किलो ड्रग्स जब्त - METH LAB IN NOIDA

-मादक पदार्थ निर्माण प्रयोगशाला का पर्दाफाश  -दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई -पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में की छापेमारी

Drug Free India Campaign: Drug manufacturing laboratory exposed in Delhi
दिल्ली में मादक पदार्थ निर्माण प्रयोगशाला का भंडाफोड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 5:17 PM IST

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में एक गुप्त मेथाम्फेटामाइन निर्माण प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है. यह कार्रवाई विशेष सेल, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर की गई. 25 अक्टूबर 2024 को गौतमबुद्ध नगर के कासना औद्योगिक क्षेत्र में की गई छापेमारी में लगभग 95 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन, विभिन्न रसायन जैसे एसीटोन, सोडियम हाइड्रॉक्साइड और आयातित मशीनरी बरामद की गई. प्रारंभिक जांच में दिल्ली के एक व्यापारी और तिहाड़ जेल के एक वार्डन की भूमिका सामने आई है. जिन्होंने इस अवैध फैक्ट्री की स्थापना की थी.

व्यापारी पहले ही राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था. जांच के दौरान मुंबई के एक रसायनज्ञ (chemist) को भी उनके द्वारा शामिल किया गया था. NCB ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें 27 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

अधिकारियों का मानना है कि कम लागत के कारण, मादक पदार्थों के तस्कर औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे गुप्त प्रयोगशालाएं स्थापित कर रहे हैं, जिससे स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों का ध्यान भटकता है. NCB ने इस प्रकार की गतिविधियों के प्रति स्थानीय पुलिस को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं. बता दें कि इस साल एनसीबी ने गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी पांच गुप्त मेथ लैब्स का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने स्थानीय पुलिस को सिंथेटिक दवाओं की तस्करी और निर्माण के नए रुझानों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके.

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली में एक गुप्त मेथाम्फेटामाइन निर्माण प्रयोगशाला का भंडाफोड़ किया है. यह कार्रवाई विशेष सेल, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर की गई. 25 अक्टूबर 2024 को गौतमबुद्ध नगर के कासना औद्योगिक क्षेत्र में की गई छापेमारी में लगभग 95 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन, विभिन्न रसायन जैसे एसीटोन, सोडियम हाइड्रॉक्साइड और आयातित मशीनरी बरामद की गई. प्रारंभिक जांच में दिल्ली के एक व्यापारी और तिहाड़ जेल के एक वार्डन की भूमिका सामने आई है. जिन्होंने इस अवैध फैक्ट्री की स्थापना की थी.

व्यापारी पहले ही राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था. जांच के दौरान मुंबई के एक रसायनज्ञ (chemist) को भी उनके द्वारा शामिल किया गया था. NCB ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें 27 अक्टूबर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

अधिकारियों का मानना है कि कम लागत के कारण, मादक पदार्थों के तस्कर औद्योगिक क्षेत्रों में ऐसे गुप्त प्रयोगशालाएं स्थापित कर रहे हैं, जिससे स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों का ध्यान भटकता है. NCB ने इस प्रकार की गतिविधियों के प्रति स्थानीय पुलिस को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं. बता दें कि इस साल एनसीबी ने गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी पांच गुप्त मेथ लैब्स का भंडाफोड़ किया है. एनसीबी ने स्थानीय पुलिस को सिंथेटिक दवाओं की तस्करी और निर्माण के नए रुझानों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके.

ये भी पढ़ें: नशे के सौदागरों के ख‍िलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीत‍ि पर काम कर रही द‍िल्‍ली पुल‍िस, इस साल 720 ड्रग पैडलर्स हुए अरेस्‍ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली के हौज खास में पुणे पुलिस ने मारा छापा, 1,200 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.