बीजापुर: बस्तर में माओवादियों पर सरकार का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है. अपने ऊपर कसते शिकंजे से बौखलाकर माओवादी अब कायराना करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कादुलनार के आदेड़ इलाके का है. माओवादियों ने यहां मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया. टावर में आग लगाने के बाद वहां रखे जेनरेटर को भी जला दिया. कादुलनार में मोबाइल टावर होने से बीजापुर इलाके के सैंकड़ों गांव के लोग फोन के जरिए बातचीत करते थे. नक्सलियों के तांडव के चलते अब लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
नक्सलियों ने टावर में लगाई आग: बताया जा रहा है कि मोदकपाल इलाके में शनिवार की देर रात माओवादियों के दस्ते ने टावर को आग के हवाले किया. बीजापुर में माओवादियों ने बंद का ऐलान किया है. माओवादियों के बुलाए बंद का कोई खास असर बीजापुर के अंदरुनी इलाकों में नजर नहीं आ रहा है. आम दिनों की तरह गाड़ियां चल रही हैं. आम दिनों की तरह ही दुकानें और प्रतिष्ठानें भी खुली हैं. नक्सलियों का बुलाया बंद पूरी तरह से बेअसर दिखाई दे रहा है. बीजापुर के भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली, जांगला इलाके में जहां नक्सलियों की तूती पहले बोलती थी, वहां भी बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.
बस्तर में खत्म हो रहा नक्सलियों का आंतक: बस्तर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के चलते माओवादियों के गढ़ लगातार सिमटते जा रहे हैं. लगातार चल रहे सर्चिंग अभियान से माओवादी अब पूरी तरह से बैकफुट पर हैं. लोन वर्राटू और पूर्ना नार्कोम योजना से प्रभावित होकर माओवादी लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं.