बोकारोः जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं पोस्टरबाजी के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
पुलिस मौके पर पहुंची, जब्त किए पोस्टर
नक्सल पोस्टरबाजी की घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जब्त कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है.
पुलिस ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा चिपकाया गया था. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. निश्चिन्त होकर मतदान करें. पुलिस प्रशासन आपके साथ है.
पूर्व में गोमियो में नक्सलियों ने की थी पोस्टरबाजी
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित कुर्कनालो उच्च विद्यालय में भी पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और पोस्टरों को जब्त कर लिया था. घटना के बाद पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही थी. जिससे नक्सली बैकफुट पर आ गए थे. लेकिन एक बार फिर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें-
Naxalites In Bokaro: बोकारो में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस