ETV Bharat / state

बोकारो में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों को मतदान नहीं करने की दी हिदायत - Naxalite Posters In Bokaro

Naxalites pasted posters in Bokaro.बोकारो में नक्सलियों ने एक बार फिर पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया है. पोस्टरबाजी कर ग्रामीणों को मतदान नहीं करने की बात कही गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Naxalite Posters In Bokaro
बोकारो में नक्सल पोस्टरबाजी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2024, 4:55 PM IST

बोकारोः जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं पोस्टरबाजी के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

पुलिस मौके पर पहुंची, जब्त किए पोस्टर

नक्सल पोस्टरबाजी की घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जब्त कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है.

पुलिस ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की

थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा चिपकाया गया था. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. निश्चिन्त होकर मतदान करें. पुलिस प्रशासन आपके साथ है.

पूर्व में गोमियो में नक्सलियों ने की थी पोस्टरबाजी

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित कुर्कनालो उच्च विद्यालय में भी पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और पोस्टरों को जब्त कर लिया था. घटना के बाद पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही थी. जिससे नक्सली बैकफुट पर आ गए थे. लेकिन एक बार फिर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें-

Naxalites In Bokaro: बोकारो में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो के उलगोड़ा पंचायत के 6000 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया वापस, डालेंगे वोट - Ulgoda Panchayat Of Bokaro

बोकारो में छह गांव के हजारों वोटर्स ने की वोट बहिष्कार की घोषणा! जानिए, क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

बोकारोः जिले के कसमार थाना क्षेत्र के खैराचातर और दुर्गा पंचायत के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है. नक्सलियों ने पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों को चुनाव से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं पोस्टरबाजी के बाद इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

पुलिस मौके पर पहुंची, जब्त किए पोस्टर

नक्सल पोस्टरबाजी की घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. इस संबंध में कसमार थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नक्सलियों के द्वारा चिपकाए गए पोस्टर को जब्त कर ली है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है.

पुलिस ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की

थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि झारखंड रीजनल कमेटी के नाम से पर्चा चिपकाया गया था. पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. निश्चिन्त होकर मतदान करें. पुलिस प्रशासन आपके साथ है.

पूर्व में गोमियो में नक्सलियों ने की थी पोस्टरबाजी

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व नक्सलियों ने बोकारो के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी स्थित कुर्कनालो उच्च विद्यालय में भी पोस्टर चिपका कर वोट बहिष्कार की धमकी दी थी. जिसके बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और पोस्टरों को जब्त कर लिया था. घटना के बाद पुलिस लगातार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चला रही थी. जिससे नक्सली बैकफुट पर आ गए थे. लेकिन एक बार फिर नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें-

Naxalites In Bokaro: बोकारो में माओवादियों ने पोस्टरबाजी की, लोगों में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो के उलगोड़ा पंचायत के 6000 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का फैसला लिया वापस, डालेंगे वोट - Ulgoda Panchayat Of Bokaro

बोकारो में छह गांव के हजारों वोटर्स ने की वोट बहिष्कार की घोषणा! जानिए, क्या है वजह - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.