ETV Bharat / state

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता, पुलिस ने दो SLR राइफल किया बरामद

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन में सफलता मिली है. कराईकेला थाना के जंगलों में 2 एसएलआर राइफल बरामद किया गया है.

search-operation-against-naxalites-slr-rifles-recovered-west-singhbhum
पुलिस ने जब्त किए नक्सलियों के दो एसएलआर राइफल (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 20, 2024, 4:07 PM IST

पश्चिमी सिंहभूम: जिला के चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को उन्हें बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में जवानों ने कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 2 एसएलआर राइफल बरामद किया है.

पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 2024 के मई माह में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था. उस घटना के बाद प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के ही अन्य सदस्य अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में हथियारों को छुपाकर रख गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक (ईटीवी भारत)

इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157BN के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए उस जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. संयुक्त अभियान दल द्वारा सर्च अभियान के दौरान 19 अक्टूबर 2024 को कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो एसएलआर राइफल बरामद किया गया है. जिसे विधिवत जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है.

search-operation-against-naxalites-slr-rifles-recovered-west-singhbhum
बरामद SLR राइफल (search-operation-against-naxalites-slr-rifles-recovered-west-singhbhum)

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209BN, 203BN, 205BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के 60BN, 197BN, 157BN, 174BN, 193BN, 157BN 134BN, 26BN और 11BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पलामू में भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

डीजीपी का चतरा दौराः कहा- राज्य से नक्सलियों का हो रहा सफाया

झारखंड के चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

पश्चिमी सिंहभूम: जिला के चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को उन्हें बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के क्रम में जवानों ने कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 2 एसएलआर राइफल बरामद किया है.

पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 18 अक्टूबर 2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि 2024 के मई माह में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सदस्य बुधराम मुण्डा मारा गया था. उस घटना के बाद प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के ही अन्य सदस्य अमित मुण्डा, प्रभात मुण्डा, चमन उर्फ लम्बु, सालुका कायम, रिसिब उर्फ जिउरी, बुलबुल, बीर सिंह, हेमंती एवं संजय के द्वारा कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में हथियारों को छुपाकर रख गया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक (ईटीवी भारत)

इसी सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157BN के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए उस जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. संयुक्त अभियान दल द्वारा सर्च अभियान के दौरान 19 अक्टूबर 2024 को कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो एसएलआर राइफल बरामद किया गया है. जिसे विधिवत जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है.

search-operation-against-naxalites-slr-rifles-recovered-west-singhbhum
बरामद SLR राइफल (search-operation-against-naxalites-slr-rifles-recovered-west-singhbhum)

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209BN, 203BN, 205BN, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के 60BN, 197BN, 157BN, 174BN, 193BN, 157BN 134BN, 26BN और 11BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पलामू में भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद, नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

डीजीपी का चतरा दौराः कहा- राज्य से नक्सलियों का हो रहा सफाया

झारखंड के चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.