चतरा: जिले में नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने एक टीएसपीसी समर्थक को धर दबोचा है. चतरा एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया वेला के करमटांड़ गांव के एक घर से 315 के दो देसी हथियार के साथ नक्सली संगठन टीएसपीसी के एक समर्थक को गिरफ्तार किया है.
सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जितेन्द्र कुमार पिता विरुजु गंझु ने अपने घर में अवैध हथियार रखा हुआ है. सूचना के आधार पर सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पुलिस निरीक्षक उमेश राम के निर्देश पर लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया.
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रूपेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ग्राम करिया वेला करमटांड़ स्थित जितेन्द्र कुमार के घर पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही जितेन्द्र कुमार घर से भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस टीम के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि तालाशी के क्रम में जितेन्द्र के घर के कमरे में छिपा हुआ 315 बोर का दो देसी हथियार बरामद किया गया. इस मामले में नामजद अभियुक्त जितेन्द्र कुमार और अन्य नक्सली के खिलाफ लावालौंग थाना कांड संख्या सं0-64/24, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट & 170)(ii) सीएलए एक्ट दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची में टीएसपीसी का एक नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मांगने वाला भी धराया
ये भी पढ़ें: चतरा में टीएसपीसी के चार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी उग्रवादी