ETV Bharat / state

उग्रवादियों ने कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा को फूंका, चालकों से की मारपीट - five hiva trucks burnt in hazaribag

Hiva Trucks burnt. एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से कोयले की ढुलाई में लगे 5 हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. साथ ही वाहन चालक से मारपीट भी की गई.

naxalite-burnt-five-hiva-trucks-in-hazaribag
पांच हाइवा में लगाई आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 10:48 AM IST

हजारीबाग: जिले में उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. वहीं, चालक और उपचालक के साथ मारपीट की गई है. घटनास्थल पर अपराधियों ने फायरिंग भी की है. घटना के बाद से हाइवा मालिकों और चालकों में भय उत्पन्न हो गया है. घटना के पीछे का कारण क्या है, किन गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है, इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. अपराधियों के धर पकड़ को लेकर गश्ती भी तेज कर दी गई है.

उग्रवादियों ने हाइवा में लगाई आग (ETV BHARAT)

दरअसल, केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर स्टाफ होटल से थोड़ा आगे एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से कोयले की ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. करीब 8 से 9 की संख्या में उग्रवादियों ने 30 सितंबर को घटना को अंजाम दिया है. हालांकि घटना किस संगठन ने की है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 सितंबर को केरेडारी पुलिस ने बीकेएस तिवारी ग्रुप सुप्रीमो रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर किए गए कुर्की जब्ती के विरोध में इस घटने को अंजाम दिया गया है. चार दिन पहले भी हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

naxalite-burnt-five-hiva-trucks-in-hazaribag
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

घटनास्थल पर तीन बजे सुबह ही बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार, एनटीपीसी के अधिकारी रोहित पाल पहुंच गए थे. हाइवा चालकों ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में उग्रवादी अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे. जिसके बाद एक कतार में लगी सभी हाइवा को जला दिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि घटना के बाद से अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी दो अक्टूबर को हजारीबाग पहुंचने वाले हैं, उससे ठीक पहले उग्रवादियों के इस हमले से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लातेहार में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, लेवी के लिए दो हाइवा को किया आग के हवाले

ये भी पढ़ें: खूंटी में बालू उठाव को लेकर माफियाओं के बीच जंग, एक गुट ने दूसरे गुट के हाइवा चालकों को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग: जिले में उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया. वहीं, चालक और उपचालक के साथ मारपीट की गई है. घटनास्थल पर अपराधियों ने फायरिंग भी की है. घटना के बाद से हाइवा मालिकों और चालकों में भय उत्पन्न हो गया है. घटना के पीछे का कारण क्या है, किन गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है, इसे लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. अपराधियों के धर पकड़ को लेकर गश्ती भी तेज कर दी गई है.

उग्रवादियों ने हाइवा में लगाई आग (ETV BHARAT)

दरअसल, केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर स्टाफ होटल से थोड़ा आगे एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से कोयले की ढुलाई कर रहे 5 हाइवा को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया. करीब 8 से 9 की संख्या में उग्रवादियों ने 30 सितंबर को घटना को अंजाम दिया है. हालांकि घटना किस संगठन ने की है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 29 सितंबर को केरेडारी पुलिस ने बीकेएस तिवारी ग्रुप सुप्रीमो रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर किए गए कुर्की जब्ती के विरोध में इस घटने को अंजाम दिया गया है. चार दिन पहले भी हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्यालय में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.

naxalite-burnt-five-hiva-trucks-in-hazaribag
घटना के बाद की तस्वीर (ETV BHARAT)

घटनास्थल पर तीन बजे सुबह ही बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार, एनटीपीसी के अधिकारी रोहित पाल पहुंच गए थे. हाइवा चालकों ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में उग्रवादी अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे. जिसके बाद एक कतार में लगी सभी हाइवा को जला दिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि घटना के बाद से अपराधियों को पकड़ने के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी दो अक्टूबर को हजारीबाग पहुंचने वाले हैं, उससे ठीक पहले उग्रवादियों के इस हमले से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लातेहार में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, लेवी के लिए दो हाइवा को किया आग के हवाले

ये भी पढ़ें: खूंटी में बालू उठाव को लेकर माफियाओं के बीच जंग, एक गुट ने दूसरे गुट के हाइवा चालकों को पीटा, प्राथमिकी दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.