ETV Bharat / state

नवादा में 3 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप - नवादा पुलिस

Cyber Criminals Arrested In Nawada: नवादा पुलिस ने तीन साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है. रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव से तीनों को अरेस्ट किया गया है. वहीं छापेमारी के दौरान पांच अन्य साइबर अपराधी भागने में सफल रहे.

नवादा में 3 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
नवादा में 3 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 13, 2024, 10:34 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा में 3 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए साइबर अपराधियों की पहचान कुंज गांव निवासी बालमुकुंद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार, सुबोध प्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार और कमलेश सिंह के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई है. सभी अपराधी गांव के उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित बगीचा में बैठकर मोबाइल द्वारा लोगों को नौकरी, लोन और एजेंसी इत्यादि दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी कर रहे थे.

तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार: गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, एसआई अशोक कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. कुंज और कुंजैला गांव वर्षों से साइबर अपराधियों का गढ़ रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों की पुलिस भी यहां से साइबर अपराधियों को दबोच कर ले जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो रोह प्रखंड के पश्चिमी हिस्से में सकरी नदी किनारे स्थित कई गांवों में कम उम्र के लड़कों से लेकर बड़ी संख्या में युवा साइबर अपराध में लिप्त हैं.

लाखों की गाड़ी-बंगले और जमीन के मालिक: कुछ वर्ष पहले तक चंद रुपए के लिए मोहताज रहने वाले लोग आज लाखों की गाड़ियों, बंगले, जमीन के मालिक बन चुके हैं और भौतिक सुख सुविधाओं के बीच जीवन बसर कर रहे हैं. हालांकि धीरे धीरे प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में साइबर अपराधियों ने पांव पसार लिया है। हालांकि साइबर अपराधियों की टांग तोड़ने के लिए पुलिस प्रयास करती रहती है.

"पिछले कुछ समय से साइबर अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों कुंज गांव के रहने वाले हैं. हालांकि इस दौरान पांच अन्य साइबर अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी रहेगी."- बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष, रोह थाना

ये भी पढ़ें:

बिहार में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, साइबर फ्रॉड ने इंजीनियर की पत्नी से ठगे 83 लाख रुपये

गोपालगंज में ATM कार्ड से धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख नगद और 1.50 लाख का आभूषण बरामद

बिहार पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन मिला

नवादा: बिहार के नवादा में 3 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार हुए हैं. उनके पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए साइबर अपराधियों की पहचान कुंज गांव निवासी बालमुकुंद सिंह के पुत्र सौरभ कुमार, सुबोध प्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार और कमलेश सिंह के पुत्र कौशल कुमार के रूप में हुई है. सभी अपराधी गांव के उत्तर-पूर्व दिशा में स्थित बगीचा में बैठकर मोबाइल द्वारा लोगों को नौकरी, लोन और एजेंसी इत्यादि दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी कर रहे थे.

तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार: गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में थानाध्यक्ष बसंत कुमार राय, एसआई अशोक कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. कुंज और कुंजैला गांव वर्षों से साइबर अपराधियों का गढ़ रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों की पुलिस भी यहां से साइबर अपराधियों को दबोच कर ले जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो रोह प्रखंड के पश्चिमी हिस्से में सकरी नदी किनारे स्थित कई गांवों में कम उम्र के लड़कों से लेकर बड़ी संख्या में युवा साइबर अपराध में लिप्त हैं.

लाखों की गाड़ी-बंगले और जमीन के मालिक: कुछ वर्ष पहले तक चंद रुपए के लिए मोहताज रहने वाले लोग आज लाखों की गाड़ियों, बंगले, जमीन के मालिक बन चुके हैं और भौतिक सुख सुविधाओं के बीच जीवन बसर कर रहे हैं. हालांकि धीरे धीरे प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में साइबर अपराधियों ने पांव पसार लिया है। हालांकि साइबर अपराधियों की टांग तोड़ने के लिए पुलिस प्रयास करती रहती है.

"पिछले कुछ समय से साइबर अपराध से जुड़े मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों कुंज गांव के रहने वाले हैं. हालांकि इस दौरान पांच अन्य साइबर अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी रहेगी."- बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष, रोह थाना

ये भी पढ़ें:

बिहार में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, साइबर फ्रॉड ने इंजीनियर की पत्नी से ठगे 83 लाख रुपये

गोपालगंज में ATM कार्ड से धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख नगद और 1.50 लाख का आभूषण बरामद

बिहार पुलिस ने दो साइबर हैकर्स को राजस्थान से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.