नवादाः कालजयी ग्रंथ रामचरितमानस के रचनाकार गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर बिहार के नवादा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मॉडर्न ग्रुप की संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर की ओर से आयोजित इस संगीतमय रामचरितमानस पाठ के कार्यक्रम में उस समय चार चांद लग गये जब दूरदर्शन के मशहूर धारावाहिक रामायण में मां सीता बनीं दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका निभानेवाले सुनील लहरी भी शामिल हुए.
5 हजार छात्रों ने किया सस्वर पाठः रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के करीब 5000 छात्रों ने रामचरितमानस के बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ किया.संगीतमय गायन कार्यक्रम का उद्घाटन पूरे देश में लोकप्रिय रामायण धारावाहिक में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी समेत प्रबंधक डॉ .अनुज कुमार एवं शैलेश कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
'ऐतिहासिक स्थल है नवादा': इस मौके पर दीपिका चिखलिया ने नवादा को ऐतिहासक स्थल बताते हुए कहा कि आज मैं मुंबई से चलकर नवादा आयी हूं और यहां की सभ्यता-संस्कृति तथा दार्शनिक स्थल को देखकर-जानकर भावविभोर हो गयी हूं.मैं बहुत कम समय के लिए यहां आयी जिसके लिए हमें खेद है.
"मैने रामायण में सीता की भूमिका निभाने के पूर्व अंतरात्मा में सीता का रूप और कृति को आत्सात कर अभिनय किया. मन में एक तस्वीर आयी कि की सीता ऐसी होंगी और उनका रहन -सहन जीवन कुछ इस प्रकार होगा.उसी को अपने अभिनय में उतारा,जिसे खूब सराहना मिली." -दीपिका चिखलिया, अभिनेत्री
'धार्मिक-सांस्कृतिक रूचि बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन': वहीं मॉडर्न ग्रुप संस्था के मैनेजर डॉ. अनुज सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों के ऊपर बहुत अच्छा मानसिक असर होता है. विद्यार्थी मोबाइल छोड़कर रामचरितमानस पढ़ने में लग जाते हैं यह बहुत बड़ी बात है. मेरी कोशिश थी कि विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति और धर्म ग्रंथो से जोड़कर उसमें रुचि पैदा करें ताकि वह विद्यार्थी जिंदगी भर अपने अधिकार और कर्तव्य को समझें.
ये भी पढ़ेंःये है बिहार का 'कश्मीर', ककोलत जलप्रपात में नहाने के लिए लगा सैलानियों का जमावड़ा
Adipurush: 'रामायण कोई मनोरंजन नहीं हमारी संस्कृति है', आदिपुरुष पर भड़की 'सीता' फेम दीपिका चिखलिया