जशपुर: जिले में डीएमएफ मद से संचालित नवसंकल्प शिक्षण संस्थान की छात्राएं जशपुर में नगर सैनिक भर्ती रैली में शामिल हुईं. ये रैली 16 से 30 सितंबर के बीच पीजी कॉलेज ग्राउंड अंबिकापुर में आयोजित की गई. इस दौरान छात्राओं ने सफलता का परचम लहराते हुए शत प्रतिशत अंक पाकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया.
40 छात्राएं हुईं चयनित: इस बारे में संस्था के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ये सफलता छात्राओं की ओर से लगातार किए जा रहे अभ्यास का नतीजा है. इस भर्ती रैली में संस्था से कुल 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया था. सभी छात्राएं भर्ती के लिए क्वालीफाई कर गई हैं. इस रैली में कुल 3 इवेंट 800 मीटर दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद को शामिल किया गया था. जिसमें क्वालिफाई करने के लिए कुल अंकों का 50 फीसद अंक लाना अनिवार्य था, जिसमें 2 छात्राओं ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, जबकि 22 से अधिक छात्राओं ने 80 प्लस अंक प्राप्त किया है. 1715 पदों पर जारी इस नगर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अक्टूबर में होनी है.
पुलिस विभाग का मिल रहा सहयोग: नवसंकल्प संस्थान में पढ़ रही छात्र-छात्राओं को हर दिन विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण पुलिस ग्राउंड जशपुर में पुलिस विभाग के ड्रिल इंस्ट्रक्टर की ओर से दिया जा रहा है. छात्रों के फिजिकल प्रशिक्षण में पुलिस विभाग का भी लगातार सहयोग रहा है, जिससे छात्रों को फिजिकल के लिए रीयल वातावरण और जरूरी उपकरण उपलब्ध हो पा रहा है. वर्तमान में ये सभी छात्राएं नगर सैनिक और आगामी छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती की तैयारी संस्थान की आवासीय सुविधा में रह कर रही हैं. क्वालिफाइड छात्राओं में नमिता बारा, अनिता लकड़ा, सेरिना तिर्की, शोशन तिर्की, श्रृष्टि तिर्की सहित कुल 40 छात्राओं का नाम है.