नई दिल्ली: नवरात्रि के 8वें दिन मां महागौरी की पूजा की जा रही है. राजधानी के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. मां महागौरी को भगवती दुर्गा का आठवां स्वरूप माना जाता है, जो कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान करने वाली, समृद्धि और सुख का वरदान देने वाली मानी जाती हैं. मां महागौरी की उपासना धार्मिक मान्यता के अनुसार, अत्यंत फलदायिनी मानी जाती है. विधि-विधान से उनकी पूजा करने से गृहस्थ जीवन में खुशहाली, बिगड़े काम का बनना और सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा, मां महागौरी की कृपा से जीवन में आ रही विपदाओं से छुटकारा और सुख, समृद्धि तथा सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
छतरपुर मंदिर में हुई आरती
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन के अवसर पर छतरपुर के श्री आद्य कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में आरती हुई. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. महाआरती के दौरान सैंकड़ों भक्त मंदिर में मौजूद रहे. इस दौरान माता के जयकारे हर ओर सुनाई दिए. जय माता दी से भवन गूंज उठा.
#WATCH | Delhi: Aarti is being performed at Shri Adhya Katyayani Shaktipith Mandir in Chhatarpur on the occasion of the eighth day of Shardiya Navaratri.
— ANI (@ANI) October 10, 2024
Maa Mahagauri is worshipped on the eighth day of Navaratri. pic.twitter.com/xC7hOFDwnU
झंडेवालान मंदिर में हुई विशेष आरती
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन के अवसर पर झंडेवालान देवी मंदिर में आरती की गई, नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। माँ महागौरी देवी दुर्गा का आठवां अवतार हैं. नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान, भक्त उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं. इन नौ दिनों के दौरान, लोग अनुष्ठानिक उपवास रखते हैं, प्रत्येक देवी को समर्पित श्लोकों का पाठ करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, भोग लगाते हैं और अपने घरों को साफ करते हैं.
#WATCH | Delhi: Aarti is being performed at Jhandewala Devi Mandir on the occasion of the eighth day of Shardiya Navaratri.
— ANI (@ANI) October 9, 2024
Maa Mahagauri is worshipped on the eighth day of Navaratri. pic.twitter.com/RquEJXbHUa
नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ है 'नौ रातें', देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों की पूजा के लिए समर्पित है, जिन्हें नवदुर्गा के नाम से जाना जाता है. यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें देवी के विभिन्न रूपों का सम्मान करते हुए अनुष्ठान और प्रार्थनाएं की जाती हैं. हिंदू पूरे वर्ष में चार नवरात्रि मनाते हैं, लेकिन केवल दो - चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि - व्यापक रूप से मनाई जाती हैं, क्योंकि वे ऋतु परिवर्तन के साथ मेल खाते हैं.
भारत में, नवरात्रि विभिन्न तरीकों से मनाई जाती है. उत्तर भारत में, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश में, रामायण के दृश्यों का मंचन रामलीला के रूप में किया जाता है. यह त्यौहार विजयादशमी के साथ पूरा होता है, जो राजा रावण के पुतलों को जलाने के साथ मनाया जाता है. वहीं देश के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा भी शुरू हो गई है और लोग दुर्गा पूजा में मां को प्रसन्न करने का हर प्रयास कर रहे हैं. वहीं गुजरात समेत कई राज्यों में गरबे के सुंदर रंग भी देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि के 8वें दिन मां महागौरी की ऐसे करें पूजा, यहां देखें पूजा विधि, आरती और मंत्र
ये भी पढ़ें- जानें नवरात्रि उपवास के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं? इन फलों को भी खाने से बचने की सलाह, कारण यहां पढ़ें