जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी से 6 लोगों की मौत की पुष्टि आपदा राहत विभाग कर चुका है. इस बीच राजस्थान में नौतपा के असर दिखाने से पहले ही गर्मी का कहर दिख रहा है. दुनिया के 15 गर्म शहरों में राजस्थान के 5 शहर शुमार हैं. शुक्रवार को फलौदी में पारा 49.0 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े पर पहुंच गया.
मौसम विभाग की जयपुर केंद्र के निर्देशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान में 30 मई तक हीट वेव का असर नजर आएगा. यहां सभी हिस्सों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. फलौदी के अलावा बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और जोधपुर सिटी में भी अधिकतम तापमान 47 डिग्री से ऊपर रहा. जबकि डूंगरपुर में भी गर्मी का असर नजर आया और यहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
14 शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार : शुक्रवार को 14 जगहों पर तापमान 45 डिग्री के पार रहा. जहां देश में फलौदी सबसे ज्यादा गर्म रहा, वहीं जैसलमेर 48.3, बाड़मेर 48.2, जालौर 47.7, जोधपुर सिटी 47.6, डूंगरपुर 47.1, कोटा 46.7, गंगानगर 46.6, चित्तौड़गढ़ 46 डिग्री, बीकानेर 45.8, अंता-बारां 45.6, भीलवाड़ा 45.5, सिरोही 45.02 और फतेहपुर में 45.02 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. इस दौरान फलोदी में सबसे गर्म रात रही और यहां न्यूनतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो की हिल स्टेशन माउंट आबू के अधिकतम तापमान के करीब रहा.
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के सभी स्थानों पर अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. पश्चिमी राजस्थान में भीषण हीट वेव की परिस्थिति है, तो पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. उन्होंने बताया कि 25, 26 और 27 मई के दौरान अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें- आसमान से बरस रही आग, फिर भी सीमा पर तैनात जवानों के हौसले बुलंद.. कर रहे हैं बॉर्डर की रखवाली - BSF soldiers in Heat wave
श्रीगंगानगर में जिला प्रशासन भीषण गर्मी के अलर्ट को देखते हुए खुद भी अलर्ट हो गया है. नगरपरिषद आयुक्त यशपाल आहूजा ने बताया कि भयंकर गर्मी के कारण सड़कें बुरी तरह से तप रही हैं. ऐसे में सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है. शहर के अधिक ट्रैफिक वाले हिस्सों में सड़कों पर पानी छिड़कवाया जा रहा है. आयुक्त आहूजा के अनुसार आम लोगों के लिए छाया की व्यवस्था की गयी है और सार्वजनिक स्थानों पर पानी की व्यवस्था करने के लिए नगरपालिकाओं को निर्देशित किया गया है. नगरपरिषद आयुक्त यशपाल आहूजा ने बताया की पशु पक्षियों के लिए भी व्यवस्था की गयी है. पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए हैं और उनके हर दिन पानी भरने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं, पशुओं के पानी पीने के लिए बनी खेलियों को भी भरने के निर्देश दिए गए हैं.