ETV Bharat / state

उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी के धाकड़ प्रवक्ता, रामनगर में किया प्रचार, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र - UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTION

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा आज रामनगर पहुंचे और नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मदन जोशी का समर्थन किया.

UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTION
रामनगर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 3:34 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब जोरों पर है. अपने-अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने और प्रचार-प्रसार के लिए नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी के समर्थन के लिए कार्यालय पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज वक्त आ गया है कि हम सब एक हों. यह मौका ऐसा है कि अगर इस बार हम चूक गए तो भविष्य में फिर यह मौका हाथ नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि आज हर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आपसी मनमुटाव भुलाकर प्रत्याशी को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

बीजेपी के धाकड़ प्रवक्ता संबित पात्रा ने रामनगर में किया प्रचार (video-ETV Bharat)

रामनगर में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर रामनगर में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की जीत होगी, तो रामनगर में तीसरे इंजन की सरकार बनेगी, जिससे लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. रामनगर शहर का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहां कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका में कमल खिलेगा और चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त करने के साथ-साथ रामनगर की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामनगर: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब जोरों पर है. अपने-अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने और प्रचार-प्रसार के लिए नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी के समर्थन के लिए कार्यालय पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज वक्त आ गया है कि हम सब एक हों. यह मौका ऐसा है कि अगर इस बार हम चूक गए तो भविष्य में फिर यह मौका हाथ नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि आज हर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आपसी मनमुटाव भुलाकर प्रत्याशी को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.

बीजेपी के धाकड़ प्रवक्ता संबित पात्रा ने रामनगर में किया प्रचार (video-ETV Bharat)

रामनगर में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर रामनगर में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की जीत होगी, तो रामनगर में तीसरे इंजन की सरकार बनेगी, जिससे लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. रामनगर शहर का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहां कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका में कमल खिलेगा और चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त करने के साथ-साथ रामनगर की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.