रामनगर: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब जोरों पर है. अपने-अपने प्रत्याशियों को समर्थन देने और प्रचार-प्रसार के लिए नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी के समर्थन के लिए कार्यालय पहुंचे, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज वक्त आ गया है कि हम सब एक हों. यह मौका ऐसा है कि अगर इस बार हम चूक गए तो भविष्य में फिर यह मौका हाथ नहीं आएगा. उन्होंने कहा कि आज हर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आपसी मनमुटाव भुलाकर प्रत्याशी को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.
रामनगर में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर रामनगर में नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की जीत होगी, तो रामनगर में तीसरे इंजन की सरकार बनेगी, जिससे लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. रामनगर शहर का चहुंमुखी विकास होगा. उन्होंने कहां कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और जनता के आशीर्वाद से नगर पालिका में कमल खिलेगा और चुनाव जीतने के बाद नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त करने के साथ-साथ रामनगर की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-