देहरादून: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीटों के उपचुनाव और सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के दलों ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिससे समाजवादी पार्टी गदगद है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सपा के राष्ट्रीय सचिव बोले भाजपा उपचुनाव जीतने में नाकाम: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने कहा कि भाजपा ने उपचुनाव को जीतने में बहुत कोशिश लेकिन, जनता ने उपचुनाव में भाजपा को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यकाल के दौरान अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति बनी हुई है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया है.
मोदी सरकार संविधान को तोड़ना चाहती- डॉ. सचान: डॉ. सचान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को तोड़ना चाहती है. उन्होंने 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने पर कहा कि भाजपा इस तरह के कदम उठाकर संविधान की धज्जियां उड़ा रही है.
मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा: बता दें कि उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद भी दोनों सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना और बदरीनाथ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को करारी शिखास्त दी है.
ये भी पढ़ें-