ETV Bharat / state

Rajasthan: नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता, दूसरे दौरे में राजस्थान के ये खिलाड़ी

नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता, राजस्थान के कृष मीणा, भानू प्रताप, शिवम हाड़ा और वेदांत जोशी दूसरे दौर में.

ETV BHARAT Jaipur
नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता (ETV BHARAT Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जा रही अंडर 15 और 17 नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान के कृष मीणा और भानू प्रताप जाटोलिया प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर में भी जीत दर्ज करने में सफल रहे.

कृष मीणा ने लड़कों के अंडर-17 आयु वर्ग में दिल्ली के समित सूद को 15-9, 15-10 से हराया. भानू प्रताप जाटोलिया ने आंध्र प्रदेश के कृष्णा कार्तिक को 15-8, 15-13 से शिकस्त दी. अन्य मुकाबलों में राजस्थान के शिवम हाड़ा ने तेलंगाना के राहुल साई को 15-5, 15-11 से, वेदांत जोशी ने दिल्ली के भव्य दुहान को 15-12, 15-5 से, रोहन बिश्नोई ने तमिलनाडु के मोनिश राजाराम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-13, 3-15, 16-14 से पराजित किया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में जयपुर जिले की टीम बनी विजेता, झालावाड़ को दी शिकस्त

राजस्थान के हेमांक जाखड़, कृष मीणा, खुशी पूनिया, शेरिल चौधरी और सानिया राव को वॉक ओवर मिला. लड़कों के अन्य मुकाबलों में हर्षवर्धन मान्झु ने पंजाब के तुषार नंदा को 15-5, 11-15, 15-9 से, हर्ष स्वामी ने दिल्ली के आदित्य अग्रवाल को 15-12, 15-12 से हराया. सन्यम कोठारी ने गुजरात के प्रज्ञान को 15-5, 15-5 से, आयुष यादव ने गुजरात के श्लोक भालोदिया को 15-8, 15-3 से हराया.

वहीं, सचिन चौधरी ने असम के फलोरिस बरूआ को 15-10, 16-18, 16-14 से, सात्विक अग्रवाल ने राजस्थान के ही सफी खान को 15-8, 15-9 से, अथर्व माहेश्वरी ने मध्य प्रदेश के सिदक सिंह को 15-8, 16-14 से, नेहिल सिंह मेहरा ने हिमचाल प्रदेश के अस्तित्व को 15-7, 15-10 से, निधिश ने महाराष्ट्र अनवीत नेने को 15-7, 15-6 से, जयवर्धन सिंह ने चंडीगढ़ के तेजस देवाली को 15-5, 15-8 से, यश सोनी ने तुस्या को 15-8, 15-5 से, सोनू मीणा ने नील को 15-10, 15-8 से शिकस्त दी.

महिला वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन : वहीं, राजस्थान की महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया देशना जैन ने सिद्धिमा साहू को 15-8, 15-7 से शिकस्त दी. रितिका झमनानी ने आन्ध्र प्रदेश की स्टुई ग्रेस रेड्डी को 15-10, 15-8 से तथा अन्वी राठौड़ ने दिल्ली की मिताली बिष्ट को 15-2, 15-6 से पराजित कर तीसरे दौर में प्रवेश किया. लड़कियों के अन्डर-17 आयु वर्ग में राजस्थान की अदविता शर्मा ने हरियाणा की अलिशा गोस्वामी को 8-15, 15-4, 15-12 से पराजित किया. राजस्थान बैडमिन्टन संघ के उपाध्यक्ष मनोज दासोत ने बताया की बुधवार को 400 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे.

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेली जा रही अंडर 15 और 17 नेशनल रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. राजस्थान के कृष मीणा और भानू प्रताप जाटोलिया प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग राउंड के दूसरे दौर में भी जीत दर्ज करने में सफल रहे.

कृष मीणा ने लड़कों के अंडर-17 आयु वर्ग में दिल्ली के समित सूद को 15-9, 15-10 से हराया. भानू प्रताप जाटोलिया ने आंध्र प्रदेश के कृष्णा कार्तिक को 15-8, 15-13 से शिकस्त दी. अन्य मुकाबलों में राजस्थान के शिवम हाड़ा ने तेलंगाना के राहुल साई को 15-5, 15-11 से, वेदांत जोशी ने दिल्ली के भव्य दुहान को 15-12, 15-5 से, रोहन बिश्नोई ने तमिलनाडु के मोनिश राजाराम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-13, 3-15, 16-14 से पराजित किया.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान राज्य अन्तर जिला सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में जयपुर जिले की टीम बनी विजेता, झालावाड़ को दी शिकस्त

राजस्थान के हेमांक जाखड़, कृष मीणा, खुशी पूनिया, शेरिल चौधरी और सानिया राव को वॉक ओवर मिला. लड़कों के अन्य मुकाबलों में हर्षवर्धन मान्झु ने पंजाब के तुषार नंदा को 15-5, 11-15, 15-9 से, हर्ष स्वामी ने दिल्ली के आदित्य अग्रवाल को 15-12, 15-12 से हराया. सन्यम कोठारी ने गुजरात के प्रज्ञान को 15-5, 15-5 से, आयुष यादव ने गुजरात के श्लोक भालोदिया को 15-8, 15-3 से हराया.

वहीं, सचिन चौधरी ने असम के फलोरिस बरूआ को 15-10, 16-18, 16-14 से, सात्विक अग्रवाल ने राजस्थान के ही सफी खान को 15-8, 15-9 से, अथर्व माहेश्वरी ने मध्य प्रदेश के सिदक सिंह को 15-8, 16-14 से, नेहिल सिंह मेहरा ने हिमचाल प्रदेश के अस्तित्व को 15-7, 15-10 से, निधिश ने महाराष्ट्र अनवीत नेने को 15-7, 15-6 से, जयवर्धन सिंह ने चंडीगढ़ के तेजस देवाली को 15-5, 15-8 से, यश सोनी ने तुस्या को 15-8, 15-5 से, सोनू मीणा ने नील को 15-10, 15-8 से शिकस्त दी.

महिला वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन : वहीं, राजस्थान की महिला वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया देशना जैन ने सिद्धिमा साहू को 15-8, 15-7 से शिकस्त दी. रितिका झमनानी ने आन्ध्र प्रदेश की स्टुई ग्रेस रेड्डी को 15-10, 15-8 से तथा अन्वी राठौड़ ने दिल्ली की मिताली बिष्ट को 15-2, 15-6 से पराजित कर तीसरे दौर में प्रवेश किया. लड़कियों के अन्डर-17 आयु वर्ग में राजस्थान की अदविता शर्मा ने हरियाणा की अलिशा गोस्वामी को 8-15, 15-4, 15-12 से पराजित किया. राजस्थान बैडमिन्टन संघ के उपाध्यक्ष मनोज दासोत ने बताया की बुधवार को 400 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.