नर्मदापुरम। संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया. इसमें नर्मदापुरम के दो छात्रों ने अपना परचम लहराते हुए जिले का नाम रोशन किया है. दोनो छात्रों ने काफी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर यूपीएससी में सफलता पाई है. नर्मदापुरम की पलक गोयल को ऑल इंडिया रैंक 479 मिली और ईशरपुर के नीलेश अहिरवार का ऑल इंडिया रैंक 916 के साथ चयन हुआ है.
पलक का सपना हुआ पूरा
नर्मदापुरम की रहने वाली बेटी पलक गोयल ने 479 रैंक के साथ यूपीएससी में बाजी मारी है. पलक ने दिल्ली में रहकर पढ़ाई की और चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. पलक के पिता नरेंद्र गोयल नर्मदापुरम के कॉलोनाइजर हैं. पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. पलक का हमेशा से सपना था कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास करें और चार बार से वह प्रयास कर रही थीं. आखिरकार चौथे प्रयास में सफलता पाकर अपना सपना पूरा कर लिया.
ये भी पढ़ें: रीवा की बेटी ने मारी बाजी, UPSC के टॉप 100 में वेदिका बंसल ने हसिल की 96वीं रैंक पुणे और बेंगलुरु की तरह आईटी हब बनते-बनते रह गया जबलपुर, जानिए क्या है वजह |
आर्थिक तंगी में भी पिता ने दिया हौसला
ईशरपुर गांव के रहने वाले नीलेश अहिरवार ने 916 रैंक के साथ अपनी मेहनत को कामयाबी दी है. नीलेश अहिरवार के पिता मिस्त्री हैं और माता उनकी मजदूरी का काम करती हैं. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के बावजूद उनके पिता पढ़ाई में सहयोग करते रहे और हमेशा हौसला बढ़ाते रहे. निलेश ने काफी मेहनत किया और तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की. नीलेश के यूपीएससी में चयन होने के बाद माता-पिता काफी खुश हैं.
बैतूल के शुभम को मिली 556वीं रैंक
बैतूल के मोरखा गांव के शुभम रघुवंशी को 556वीं रैंक मिली है. शुभम अधिवक्ता भोजराज सिंह रघुवंशी और शिक्षिका अनिता रघुवंशी के पुत्र हैं. शुभम ने दिल्ली में दो साल तक यूपीएससी की कोचिंग की और अब जाकर सफलता हासिल किया है.
काजल के पिता सब इंस्पेक्टर हैं
सतना की काजल सिंह को 485वीं रैंक मिली है. काजल के पिता विजय सिंह सतना के कोलगवां पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर हैं. नर्मदापुरम की पलक गोयल ने 479वीं रैंक हासिल की है. पलक रोटरी क्लब से जुड़े कालोनाइजर नरेंद्र रंजना गोयल की बेटी हैं.