ETV Bharat / state

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत, कारण स्पष्ट नहीं - StR elephant vikram death

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत से शोक की लहर फैल गई. रिजर्व प्रबंधन मौत की जांच में जुटा है.

STR elephant vikram death
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 6:17 PM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच शुरू हो गई है. बता दें कि नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सोहागपुर के मढ़ई स्थित हाथी कैंप में एसटीआर के सबसे छोटे हाथी की मौत से रिजर्व प्रबंधन सकते में है. अचानक छोटे हाथी की मौत के बाद एसटीआर में हड़कंप मच गया. विक्रम की मौत की जानकारी लगते ही प्रबंधन मौके पर पहुंच गया है. डॉक्टर्स की टीम जांच में जुटी है.

रिजर्व के सभी बड़े अफसर मौके पर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक एसटीआर का विक्रम सबसे नटखट और छोटा हाथी बीमार था. हालांकि प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं की है कि विक्रम की मौत किस कारण से हुई. जानकारी लगने के बाद एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले मौके पर पहुंचे. ये अधिकारी मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले,एसटीआर डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा जांच में जुटे हैं.

ALSO READ:

अजीब बर्ताव कर लड़खड़ा रहा था सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बाघ, विशेषज्ञों की टीम ने बेहोश कर किया इलाज

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तैराकी की ट्रेनिंग दे रही है ये बाघिन, वीडियो में देखिए कौन सीख रहा है ये गुर

हाथियों का दल भी शोक में डूबा

हालांकि रिजर्व प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बताने से अभी इंकार कर रहा है. एसटीआर के अधिकारियों ने फिलहाल विक्रम की मौत की बजह का खुलासा नही किया है. लेकिन अब विक्रम का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार वाइल्ड लाइफ गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा. सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत से अन्य हाथी शोक में डूब गए हैं. इन हाथियों ने कुछ भी नहीं खाया. बता दें कि जानवरों में हाथी ही ऐसा जीव जो परिवार को एक साथ रखता है. एक-दूसरे के दुख में शामिल होते हैं.

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत क्यों और कैसे हुई, इसकी जांच शुरू हो गई है. बता दें कि नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के सोहागपुर के मढ़ई स्थित हाथी कैंप में एसटीआर के सबसे छोटे हाथी की मौत से रिजर्व प्रबंधन सकते में है. अचानक छोटे हाथी की मौत के बाद एसटीआर में हड़कंप मच गया. विक्रम की मौत की जानकारी लगते ही प्रबंधन मौके पर पहुंच गया है. डॉक्टर्स की टीम जांच में जुटी है.

रिजर्व के सभी बड़े अफसर मौके पर

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन के मुताबिक एसटीआर का विक्रम सबसे नटखट और छोटा हाथी बीमार था. हालांकि प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि अभी नहीं की है कि विक्रम की मौत किस कारण से हुई. जानकारी लगने के बाद एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले मौके पर पहुंचे. ये अधिकारी मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले,एसटीआर डॉक्टर गुरुदत्त शर्मा जांच में जुटे हैं.

ALSO READ:

अजीब बर्ताव कर लड़खड़ा रहा था सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का बाघ, विशेषज्ञों की टीम ने बेहोश कर किया इलाज

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तैराकी की ट्रेनिंग दे रही है ये बाघिन, वीडियो में देखिए कौन सीख रहा है ये गुर

हाथियों का दल भी शोक में डूबा

हालांकि रिजर्व प्रबंधन इस मामले में कुछ भी बताने से अभी इंकार कर रहा है. एसटीआर के अधिकारियों ने फिलहाल विक्रम की मौत की बजह का खुलासा नही किया है. लेकिन अब विक्रम का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार वाइल्ड लाइफ गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा. सबसे छोटे हाथी विक्रम की मौत से अन्य हाथी शोक में डूब गए हैं. इन हाथियों ने कुछ भी नहीं खाया. बता दें कि जानवरों में हाथी ही ऐसा जीव जो परिवार को एक साथ रखता है. एक-दूसरे के दुख में शामिल होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.