नर्मदापुरम: जिले में शनिवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरुआत से पहले शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश टूरिज्म के पिंक होटल (महिलाओं द्वारा संचालित) नीलांबर अमलतास का लोकार्पण किया. बता दें कि 'नर्मदापुरम जिला एक जिला एक उत्पाद' के तहत पर्यटन के लिए चयनित किया गया है. जिसे लेकर सीएम ने शुक्रवार से एमपीटी के होटल का उद्घाटन किया. वहीं शनिवार को नर्मदापुरम के आईटीआई में होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होंगे और उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. देर शाम नर्मदापुरम के आईटीआई में आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के स्थान का प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने निरीक्षण किया.
महिलाओं द्वारा संचालित होटल का लोकार्पण
इस दौरान पचमढ़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "होटल अमलतास का संचालन सिर्फ महिलाओं द्वारा किया जाना मध्य प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. यह प्रयास महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में हमारे संकल्प को प्रदर्शित करता है. इस पहल से अन्य राज्य भी प्रेरणा लेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पचमढ़ी में महिलाओं द्वारा संचालित प्रथम होटल "एमपीटी अमलतास" के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति महिला प्रधान संस्कृति है. हमारे नक्षत्र मंडल और सौर मंडल में भी माता को प्रधानता दी गई हैं. सभी ग्रह पुरुष प्रधान है, लेकिन वसुंधरा यानि धरती माता प्रधान है.
माता-बहनें समाज की धुरी
हम धरती को मां मानकर प्रणाम करते हैं और आशीर्वाद लेते हैं. वैसे ही समाज में भी परिवार की धुरी हमारी माता और बहने हैं. विश्व में 200 से अधिक देश हैं, लेकिन भारत देश को मां का स्थान दिया गया है. भारत माता बोलते ही जय का उद्घोष स्वतः ही आ जाता है. हमारी मातृ संस्कृति और परंपरा देवी और देवताओं के स्मरण करने में भी झलकती है. माता के बिना किसी भी देवता को याद करना अधूरा माना जाता है, जैसे सीता राम, राधा कृष्ण. माता का नाम पहले और देवता का नाम बाद में पुकारा जाता है."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पचमढ़ी में नवनिर्मित नीलांबर अमलतास होटल का शुभारंभ #Pachmarhi https://t.co/PniliRbdPs
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) December 6, 2024
देश का हृदय मध्यप्रदेश पर्यटन की अपार संभावनाओं का प्रदेश है... pic.twitter.com/oChXrIlPQM
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 6, 2024
रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव का किया निरीक्षण
वहीं प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने नर्मदापुरम के आईटीआई में शनिवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव स्थान का निरीक्षण किया. मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की "औद्योगिक रूप से मध्य प्रदेश में अन्य विकसित राज्यों की तुलना में बेहतर स्थिति में प्रदेश आकर खड़ा हुआ है. ऐसी स्थिति में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की यह दूर दृष्टि सोच और उनका परिश्रम है. मध्य प्रदेश में बहुत सारा इंफ्रास्ट्रक्चर है. जिसके आधार पर निवेश यहां पर आ सकता है. उन्होंने बताया की आवश्यकता थी लोगों को उद्योगपतियों को विश्वास दिलाने की वह सारा इंफ्रास्ट्रक्चर सामने रखने के माध्यम से इस तरह इंडस्ट्री कॉनक्लेव के माध्यम से अलग-अलग स्थान पर मुख्यमंत्री निरंतर कार्यों को कर रहे हैं.
आज सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की अनूठी पहल पर देश के पहले पूर्णतया महिलाओं द्वारा संचालित होटल 'नीलाम्बर अमलतास' का लोकार्पण किया।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 6, 2024
यह होटल मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों का अनुपम उदाहरण है, जो निश्चित ही बहनों के आत्मविश्वास को उन्नत… pic.twitter.com/TlpDodm6o2
- नर्मदापुरम में लगेगा उद्योगपतियों का जमावड़ा, मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा
- नर्मदापुरम रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में बनेगा भारत का पहला रिन्यूअल मैन्यूफैक्चर एनर्जी जोन
नर्मदापुरम छोटा स्थान माना जाता है. जितनी अच्छी तैयारी यहां हुई है, मैं कह सकता हूं कि जबलपुर में भी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हुआ है, लेकिन यह कॉनक्लेव इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से कहीं ज्यादा बेहतर है. यह दिखाता है की भले ही छोटी जगह क्यों ना हो वहां की बड़ी संभावनाओं को मुख्यमंत्री ने ध्यान केंद्रित किया है.