नर्मदापुरम: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. लगातार झमझमा बारिश से डैम भर गए हैं. इस बीच भारी बारिश के कारण तवा डैम के 9 गेट खोल दिए गए है. वहीं, पूरे मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बताया गया कि विदिशा, रायसेन, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम अशोकनगर और गुना में तेज बारिश होगी. इसके साथ अन्य कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.
तवा डैम के 9 गेट खोले गए
लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण मंगलवार की रात करीब 8 बजे तवा डैम के गेट खोले गए थे. पहले डैम के 3 गेट को 5 फीट की ऊंचाई तक खोला गया था. इसके बाद लगातार तवा डैम में बारिश का पानी बढ़ने से सुबह फिर 3 गेट खोल दिए गए. इसके बाद अब 13 गेट में से 9 गेट खोल दिए गए हैं. इसे करीब 7 फिट की ऊंचाई तक खोला गया है जिससे तवा नदी में लगातार 1 लाख 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे नर्मदा नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बैतूल में मूसलाधार बारिश, सतपुड़ा डैम के 7 गेट खुले तो दिखा भव्य नजारा, मचल उठी तवा नदी सिवनी में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, स्कूलों की हुई छुट्टी, मदद करने पहुंचे विधायक |
निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति
एसडीओ एमपी प्रजापति ने बताया कि " तवा डैम का वर्तमान जलस्तर 1165.80 फीट है. लगातार बारिश का पानी बढ़ने से डैम के गेटों को खोला गया है. उन्होंने बताया कि डैम के 13 गेट में से 9 गेट अभी खुले हुए हैं. जिससे करीब 1 लाख 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है." वहीं इटारसी और आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश जारी है. बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है.