नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के भाजपा कार्यालय में रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर क्लस्टर बैठक हुई. इस दौरान मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल एवं भारतीय जनता पार्टी के संसदीय क्षेत्र के विधायक, भाजपा के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए. करीब 2 घंटे चली बैठक इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय एवं संगठन को लेकर चर्चाएं हुई. साथ ही एक बार फिर मोदी सरकार को लेकर रणनीति तय की गई.
'कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'
क्लस्टर बैठक को लेकर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि "लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी के संबंध में चर्चा हुई है. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है, देश के लिए यह बहुत जरूरी है. जिस तरीके से देश आर्थिक महाशक्ति बनकर आगे बढ़ रहा है उसके लिए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे."
ये भी पढ़ें: |
'बीजेपी का दरवाजा सभी के लिए खुला है'
कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर उनके बारे में उन्हीं से बात करनी पड़ेगी.हर व्यक्ति जो भाजपा में आना चाहता है उसके लिए पार्टी का दरवाजा खुला है. हरदा के हादसे में हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. जो दोषी हैं मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. घायलों का भोपाल, हरदा इंदौर के अस्पताल में बेहतर से बेहतर इलाज जारी है.