मुजफ्फरनगर: जनपद में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने मतगणना के बाद चुनाव परिणाम को लेकर जनपद में माहौल खराब होने की आशंका जताई है. वही उन्होंने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के साथ मुलाकात कर मतगणना के दौरान और उसके बाद कानून व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने की अपील भी की है.
टिकैत ने खाप चौधरी और अन्य लोगों के साथ डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से शनिवार शाम उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया, कि चार जून को मतगणना होने जा रही है. आशंका है, कि कुछ असामाजिक तत्व शहर में 2013 की तरह माहौल को खराब कर सकते हैं. डीएम से उन्होंने 4 जून को कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने की अपील की है. वही, चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, कि बेहतर होगा कि जीतने वाला और हारने वाला प्रत्याशी परिणाम को स्वीकार कर मौके पर शांति बनाए रखे.
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा, कि चुनाव में वोट ना डालना उनका व्यक्तिगत निर्णय था और जाहिर है जो चुनाव जीतेगा. वह भी उन्हीं का प्रत्याशी है. जो हारेगा वह भी लेकिन चुनाव को लेकर आपसी वे मनमुटाव गलत है और शांति बनी रहेगी तो सब कुछ ठीक रहेगा. उन्होंने कहा कि कि डीएम से उन्होंने शांतिपूर्ण मतगणना और और उसके बाद के हालात पर बातचीत की है.