ETV Bharat / state

'तीसरी बार PM बनने जा रहे हैं नरेंद्र मोदी', BJP नेता नितिन नवीन का दावा - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

Bihar Lok Sabha Election Results 2024:आज लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. बिहार की सभी 40 सीटों पर मतगणना जारी है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी हलचल तेज हो गई है. मंत्री नितिन नवीन ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का दावा किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

BJP leader Nitin Naveen
मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 4, 2024, 12:45 PM IST

मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना का आज दिन है और सुबह से मतगणना जारी है. शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी बहुमत साबित करती हुई दिख रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गतिविधि तेज हो गई है. वहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की बातें कह रहे हैं. इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.

तीसरी बार किया जीत का दावा: सुबह-सुबह बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री नीति नवीन ने कहां कि कोई मुकाबला ही नहीं है और भारी बहुमत से वह लोग देश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार और गैर कांग्रेसी के अलावा पहले शख्स नरेंद्र मोदी हैं जिन्हें देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रही है. देश की जनता का पूरा आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को और एनडीए को मिल रहा है.

"अभी रुझान है और शाम होते-होते नई उम्मीदों का भारत होगा. इस बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. जनता का पूरा साथ मिल रहा है."-नितिन नवीन, मंत्री

विपक्ष होगा चारों खाने चित: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विपक्ष के लोग हताश और निराशा में हैं. शाम होते-होते शासन, प्रशासन पर दोषारोपण करना शुरू कर देंगे. "उत्तर प्रदेश में हार के डर से लोग धमकी दे रहे हैं की लाशे निकलेंगी. यह बयान अराजकतावादी और जंगल राज का परिचायक है. विपक्ष को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है और पूरा विपक्ष इंडिया एलायंस शाम होने तक चारों खाने चित होने जा रहा है."

पढ़ें-लोकसभा का परिणाम आने से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने की पूजा, सभी 40 सीटों पर जीत का ठोका दावा - Lok Sabha Election Results 2024

मंत्री नितिन नवीन (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना का आज दिन है और सुबह से मतगणना जारी है. शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी बहुमत साबित करती हुई दिख रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गतिविधि तेज हो गई है. वहीं नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की बातें कह रहे हैं. इसकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है.

तीसरी बार किया जीत का दावा: सुबह-सुबह बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री नीति नवीन ने कहां कि कोई मुकाबला ही नहीं है और भारी बहुमत से वह लोग देश में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेहरू परिवार और गैर कांग्रेसी के अलावा पहले शख्स नरेंद्र मोदी हैं जिन्हें देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री बना रही है. देश की जनता का पूरा आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को और एनडीए को मिल रहा है.

"अभी रुझान है और शाम होते-होते नई उम्मीदों का भारत होगा. इस बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. जनता का पूरा साथ मिल रहा है."-नितिन नवीन, मंत्री

विपक्ष होगा चारों खाने चित: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विपक्ष के लोग हताश और निराशा में हैं. शाम होते-होते शासन, प्रशासन पर दोषारोपण करना शुरू कर देंगे. "उत्तर प्रदेश में हार के डर से लोग धमकी दे रहे हैं की लाशे निकलेंगी. यह बयान अराजकतावादी और जंगल राज का परिचायक है. विपक्ष को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है और पूरा विपक्ष इंडिया एलायंस शाम होने तक चारों खाने चित होने जा रहा है."

पढ़ें-लोकसभा का परिणाम आने से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने की पूजा, सभी 40 सीटों पर जीत का ठोका दावा - Lok Sabha Election Results 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.