रोहतासः बिहार के काराकाट सीट पर एनडीए हो या इंडिया महागठबंधन सहित सभी दलों की निगाहें टिकी है. ऐसे में अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में दिग्गज नेता लगातार धुआंधार चुनावी प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को काराकाट संसदीय क्षेत्र के बिक्रमगंज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया है. इस दौरान काराकाट के माले के प्रत्याशी राजाराम सिंह के लिए वोट मांगा.
उड़ती चिड़िया को लगा देंगे हल्दीः चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं, लेकिन यह बिहारी हैं, यहां कोई दिल्ली वाले नहीं है जिसे कोई भी जेल भेज देगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाने का काम किया जाता है.
"34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि ये बिहार है बिहार. ई दिल्ली नईखे, झारखंड नईखे. उड़ती चिड़िया को भी हल्दी लगा देंगे." -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं मोदी': तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ हिंदू मुस्लिम करते हैं. हमलोगों को गाली देने का काम करते हैं. यह नहीं बताते कि उन्होंने कितने विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज खोले. बिहार के लिए प्रधानमंत्री ने क्या-क्या किया है? जबकि उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के संबंध में कहा कि भाजपा के लोगों ने उनके चाचा नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है, लेकिन फिर भी उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं.
काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबलाः बता दें कि उनके चुनावी सभा में विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह भी मौजूद रही. काराकाट हॉट सीट पर एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा जहां मैदान में है वहीं इंडिया महागठबंधन से राजाराम कुशवाहा ताल ठोक रहे हैं. इसी बीच बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह भी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. एक जून को इस सीट पर मतदान है.
- यह भी पढ़ेंः
- पवन सिंह के समर्थन में आए खेसारी लाल यादव, बोले- 'शेर अकेले मैदान में काफी है' - lok sabha election 2024
- विवादों में क्रिकेटर आकाशदीप सिंह, पवन सिंह के चुनावी मंच पर नजर आए चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन - AKASHDEEP SINGH
- 'पाकिस्तान के एटम बम से डरती है कांग्रेस, POK भारत का है और रहेगा'- अमित शाह - lok sabha election 2024
- 'हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर देश पर राज कर रहे हैं पीएम मोदी'- काराकाट में बोले, असदुद्दीन ओवैसी - lok sabha election 2024