करौली: प्रसिद्ध मदनमोहन मंदिर में मंगलवार को नन्दोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर छाक की प्रसादी पाने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा. कृष्ण कन्हैया के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. पूर्व राजपरिवार के मुखिया मंदिर के सोल ट्रस्टी कृष्णचंद पाल और उनके पुत्र ने भक्तों में भगवान की छाक लुटाई. श्रद्धालुओं पर यमुना जल हल्दी चंदन दही आदि से मिश्रित जल का छिड़काव भी किया गया. इस दौरान बंशीवाले और मदनमोहनजी के जयकारे गूंजे.
मंदिर के सोल ट्रस्टी राजा कृष्ण चंद्र पाल और उनके पुत्र ने छाक के रूप में खीरा, मक्के का भुट्टा, लड्डू, मठरी, पुए, सेव, केला, टॉफी, नारियल आदि लुटाए. भगवान के जन्म की खुशी में चढ़ाई गई प्रसादी को पाने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए. इसके बाद यमुना जल, हल्दी, चन्दन, दही आदि से मिश्रित पवित्र द्रव्य का श्रद्धालुओं पर छिड़काव किया गया. इस दौरान नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की और मदनमोहनजी के जयकारे गूंजते रहे.
पढ़ें: कृष्ण के जन्म पर बजी थाली, गूंजा नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
बता दें कि इससे पहले सोमवार रात को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ठीक रात 12 बजे भगवान कृष्ण का विधि विधानपूर्वक जन्मोत्सव मनाया गया. इसी के साथ राजमहल में तोपें दागी गई. इसमें स्थानीय निवासी सहित बाहर के श्रद्धालु भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
श्रीनाथ जी मंदिर में धूमधाम से मनाया जन्मोत्सव: पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में मंगलवार सुबह नंद महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. वर्षों पुरानी परंपरानुसार बड़े मुखिया ने नंदबाबा व छोटे मुखिया ने यशोदा मां का वेश धरकर लाड़ले लाल को खूब लाड लड़ाए और ठाकुरजी को रिझाने के लिए उनके समक्ष नृत्य भी किया. पुष्टिमार्गीय वल्लभ यहां ग्वाल बाल कृष्ण के जन्म की खुशी में हल्दी व केसर मिश्रित दूध दही से होली खेलते हैं और भाव विभोर हो कर जमकर नृत्य भी करते हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. मंदिर के संपदा अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे ने बताया कि नंद महोत्सव पर मंदिर मंडल द्वारा विशेष तौर से तैयारियां की गई थी, जिससे बाहर से आने वाले वैष्णवों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी को नंद महोत्सव के दर्शन आनंद के साथ हो सके.