ETV Bharat / state

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 7 योजनाओं का नाम बदला, कांग्रेस बोली- इंदिरा और महिला शब्द हटाना संकीर्ण मानसिकता

महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ी सात योजनाओं का बदला गया नाम. कांग्रेस ने जताई आपत्ति. इंदिरा और महिला शब्द हटाना संकीर्ण मानसिकता

Tika Ram Jully
टीकाराम जूली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर: राजस्थान में उपचुनाव के बीच भाजपा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सात योजनाओं का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम हटा दिया. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि योजनाओं के नाम में से इंदिरा और महिला शब्द हटाना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता दर्शाता है.

जूली ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से कांग्रेस शासन के समय से संचालित इन जनकल्याणकारी योजनाओं से 'इंदिरा-महिला' शब्द हटाना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि योजना की घोषणा की थी, जिसे अब मौजूदा सरकार ने बदल दिया है.

भजनलाल सरकार ने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, इंदिरा महिला शक्ति सम्मान एवं प्रोत्साहन योजना, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र योजना के भी नाम बदले हैं. इसी तरह इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम, इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना का भी नाम बदल दिया गया है.

पढ़ें : Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा लगा रही साम, दाम, दंड, भेद

महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं योजनाएं : टीकाराम जूली ने कहा कि ये सभी योजनाएं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं. इनके नाम में से 'महिला' शब्द विलोपित करना भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पूरे विश्व में युगांतरकारी नेता के रूप में जानी जाती हैं. वे भारत की इकलौती महिला प्रधानमंत्री रही हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. ऐसी महान नेता का नाम विलोपित करके भाजपा सरकार ने अपनी पार्टी की नकारात्मक राजनीति को प्रदर्शित किया है.

नकारात्मक राजनीती भाजपा की पहचान : टीकाराम जूली ने कहा है कि जिन इतिहास प्रसिद्ध महिलाओं के नाम इन योजनाओं में सरकार ने जोड़े हैं. कांग्रेस उनका सम्मान करती है, लेकिन उनके नाम पर नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती थी. नए विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम इन प्रसिद्ध महिलाओं के नाम पर रखा जा सकता था. भाजपा को महिलाओं से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं में इंदिरा गांधी का नाम चुभ रहा था. इससे साफ है कि नकारात्मक राजनीती भाजपा की मूल पहचान है.

जयपुर: राजस्थान में उपचुनाव के बीच भाजपा सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सात योजनाओं का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम हटा दिया. इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि योजनाओं के नाम में से इंदिरा और महिला शब्द हटाना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता दर्शाता है.

जूली ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से कांग्रेस शासन के समय से संचालित इन जनकल्याणकारी योजनाओं से 'इंदिरा-महिला' शब्द हटाना भाजपा की संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि योजना की घोषणा की थी, जिसे अब मौजूदा सरकार ने बदल दिया है.

भजनलाल सरकार ने इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, इंदिरा महिला शक्ति सम्मान एवं प्रोत्साहन योजना, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र योजना के भी नाम बदले हैं. इसी तरह इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति जागरूकता शिक्षा कार्यक्रम, इंदिरा महिला एवं बाल विकास शोध संस्थान योजना का भी नाम बदल दिया गया है.

पढ़ें : Rajasthan: टीकाराम जूली बोले- उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा लगा रही साम, दाम, दंड, भेद

महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं योजनाएं : टीकाराम जूली ने कहा कि ये सभी योजनाएं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं. इनके नाम में से 'महिला' शब्द विलोपित करना भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पूरे विश्व में युगांतरकारी नेता के रूप में जानी जाती हैं. वे भारत की इकलौती महिला प्रधानमंत्री रही हैं और उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. ऐसी महान नेता का नाम विलोपित करके भाजपा सरकार ने अपनी पार्टी की नकारात्मक राजनीति को प्रदर्शित किया है.

नकारात्मक राजनीती भाजपा की पहचान : टीकाराम जूली ने कहा है कि जिन इतिहास प्रसिद्ध महिलाओं के नाम इन योजनाओं में सरकार ने जोड़े हैं. कांग्रेस उनका सम्मान करती है, लेकिन उनके नाम पर नई योजनाओं की घोषणा की जा सकती थी. नए विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नाम इन प्रसिद्ध महिलाओं के नाम पर रखा जा सकता था. भाजपा को महिलाओं से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं में इंदिरा गांधी का नाम चुभ रहा था. इससे साफ है कि नकारात्मक राजनीती भाजपा की मूल पहचान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.