ETV Bharat / state

नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर अलवर को किया गौरवान्वित, आईआईटी में प्रवेश है लक्ष्य - NAMAN GUPTA scored 99 percent - NAMAN GUPTA SCORED 99 PERCENT

अलवर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के छात्र नमन गुप्ता ने आरबीएसई की दसवीं परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक लाकर जिले को गौरवान्वित किया है. नमन का लक्ष्य आईआईटी करने का है.

Naman Gupta tops Alwar in 10th
अलवर टॉप करने वाला छात्र नमन गुप्ता (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 29, 2024, 10:28 PM IST

छात्र नमन गुप्ता ने इन्हें दिया दसवीं में सफलता का श्रेय (ETV Bharat Alwar)

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को जारी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के लक्ष्मणगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में लक्ष्मणगढ़ के विकास कॉलानी निवासी नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छात्र नमन का कहना है कि भविष्य में वह आईआईटी करना चाहता है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए निरंतर अध्ययन आवश्यक है. विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. वे दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित 6 घंटे की पढाई करते थे. छात्र नमन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी, स्कूल के अन्य गुरुजन के साथ ही अपने माता-पिता को दिया है. मध्यम वर्ग से परिवार से आने वाले नमन गुप्ता के पिता गोपाल गुप्ता रेडिमेड व्यापारी हैं और माता घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं.

पढ़ें: दौसा में 94.45 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट, होनहार छात्रों का ग्रामीणों ने किया सम्मान - 10th Result Of Dausa

परिणाम जारी होते ही बधाई देने वालों का लगा तांता: नमन की ओर से 99 प्रतिशत अंक हासिल करने की जानकारी मिलते ही पूरे लक्ष्मणगढ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. परिणाम जारी होने के बाद नमन गुप्ता के घर बधाई देने का तांता लग गया. यहां लोगों ने नमन गुप्ता का माल्यापर्ण कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया. इस दौरान लोगों ने विद्यालय निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी का भी किया सम्मान किया. लोगों ने उनके घर पहुंच उनके परिजनों का भी स्वागत किया.

छात्र नमन गुप्ता ने इन्हें दिया दसवीं में सफलता का श्रेय (ETV Bharat Alwar)

अलवर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को जारी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के लक्ष्मणगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में लक्ष्मणगढ़ के विकास कॉलानी निवासी नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छात्र नमन का कहना है कि भविष्य में वह आईआईटी करना चाहता है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए निरंतर अध्ययन आवश्यक है. विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. वे दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित 6 घंटे की पढाई करते थे. छात्र नमन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी, स्कूल के अन्य गुरुजन के साथ ही अपने माता-पिता को दिया है. मध्यम वर्ग से परिवार से आने वाले नमन गुप्ता के पिता गोपाल गुप्ता रेडिमेड व्यापारी हैं और माता घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं.

पढ़ें: दौसा में 94.45 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट, होनहार छात्रों का ग्रामीणों ने किया सम्मान - 10th Result Of Dausa

परिणाम जारी होते ही बधाई देने वालों का लगा तांता: नमन की ओर से 99 प्रतिशत अंक हासिल करने की जानकारी मिलते ही पूरे लक्ष्मणगढ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. परिणाम जारी होने के बाद नमन गुप्ता के घर बधाई देने का तांता लग गया. यहां लोगों ने नमन गुप्ता का माल्यापर्ण कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया. इस दौरान लोगों ने विद्यालय निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी का भी किया सम्मान किया. लोगों ने उनके घर पहुंच उनके परिजनों का भी स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.