ETV Bharat / state

'हेलो आपका बेटा डेथ कर गया है', बिहारी मजदूर की गुजरात में मौत के बाद परिजनों में कोहराम - Bihari Laborer Died In Gujarat - BIHARI LABORER DIED IN GUJARAT

NALANDA YOUTH DIES IN GUJARAT: बिहारी मजदूर की गुजरात में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जैसे ही फोन पर जानकारी मिली परिजनों में चीख पुकार मच गई. नालंदा के युवक सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. पढ़ें पूरी खबर.

बिहारी मजदूर की गुजरात में मौत
बिहारी मजदूर की गुजरात में मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 4:43 PM IST

मृतक के पिता

नालंदाः बिहारी मजदूर की गुजरात में मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा जिले के राकेश कुमार (34) के रूप में हुई है. करायपरसुराय थाना क्षेत्र सांध गांव निवासी मोती चंद पंडित का पुत्र है जो सूरत के एक कपड़ा फैक्टरी में बीते दो साल से मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चला रहा था.

दोस्त ने फोन कर दी जानकारीः पिता के मुताबिक राकेश कुमार के साथी पंकज कुमार ने परिवार वालों को सूचित किया. हालांकि मौत क्यों हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है और परिजन भी खुलकर नहीं बता रहे हैं. परिजनों ने कहा कि उसके दोस्त के मुताबिक राकेश को वडोदरा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

"दो साल से सूरत कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा था. उसके दोस्त ने फोन किया कि उसकी मौत हो गई है. अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहां से कंपनी के माध्यम से शव लाने की प्रक्रिया की जा रही है." -मोती चंद पंडित, मृतक के पिता

सूरत से लाया जाएगा शवः परिजनों के मुताबिक मृतक के शव को गुजरात पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पिता मोती चंद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद कंपनी के द्वारा एंबुलेंस में शव भेजने की बात कही गई है. मृतक अपने पीछे 3 बेटी, पत्नी के अलावा भाई और बुजुर्ग-मां पिता को छोड़ गया है.

आर्थिक तंगी के कारण गया था सूरतः बताया जा रहा है कि वह काम करने के दौरान अचानक बेहोश हो गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. राकेश इससे पूर्व DJ का काम घर पर ही करता था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश मदजूरी के लिए चला गया था. पीड़ित पिता की मांग है कि उसके बेटे की शव को जल्द गांव भेजवाया जाए साथ ही गरीब परिवार को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें.

यह भी पढ़ेंः नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन के कुचलने से 2 लोगों की मौत - Road Accident In Nalanda

मृतक के पिता

नालंदाः बिहारी मजदूर की गुजरात में मौत हो गई. मृतक की पहचान नालंदा जिले के राकेश कुमार (34) के रूप में हुई है. करायपरसुराय थाना क्षेत्र सांध गांव निवासी मोती चंद पंडित का पुत्र है जो सूरत के एक कपड़ा फैक्टरी में बीते दो साल से मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन चला रहा था.

दोस्त ने फोन कर दी जानकारीः पिता के मुताबिक राकेश कुमार के साथी पंकज कुमार ने परिवार वालों को सूचित किया. हालांकि मौत क्यों हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है और परिजन भी खुलकर नहीं बता रहे हैं. परिजनों ने कहा कि उसके दोस्त के मुताबिक राकेश को वडोदरा स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

"दो साल से सूरत कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहा था. उसके दोस्त ने फोन किया कि उसकी मौत हो गई है. अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहां से कंपनी के माध्यम से शव लाने की प्रक्रिया की जा रही है." -मोती चंद पंडित, मृतक के पिता

सूरत से लाया जाएगा शवः परिजनों के मुताबिक मृतक के शव को गुजरात पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रकिया में जुट गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पिता मोती चंद ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद कंपनी के द्वारा एंबुलेंस में शव भेजने की बात कही गई है. मृतक अपने पीछे 3 बेटी, पत्नी के अलावा भाई और बुजुर्ग-मां पिता को छोड़ गया है.

आर्थिक तंगी के कारण गया था सूरतः बताया जा रहा है कि वह काम करने के दौरान अचानक बेहोश हो गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. राकेश इससे पूर्व DJ का काम घर पर ही करता था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश मदजूरी के लिए चला गया था. पीड़ित पिता की मांग है कि उसके बेटे की शव को जल्द गांव भेजवाया जाए साथ ही गरीब परिवार को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें.

यह भी पढ़ेंः नालंदा में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन के कुचलने से 2 लोगों की मौत - Road Accident In Nalanda

Last Updated : Apr 24, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.