नालंदा: साउथ फिल्म बाहुबली में प्रभास चट्टान जैसे शिवलिंग को अपने कंधे पर उठा लेते हैं. हालांकि फिल्म में इस दृश्य को VFX के माध्यम से दर्शाया गया है. आपको बिहार के असली बाहुबली से मिलाने जा रहे हैं जो असल में 50 नहीं, 100 नहीं बल्कि 195 किलो वजन दोनों हाथ से उठा लेते हैं.
बाइक का वजन लगभग 2 क्विंंटल: हम बिहार के नालंदा निवासी लक्की सिंह के बारे में बात कर रहे हैं. लक्सी सिंह दिखने में जितने हस्टपुष्ट हैं, उतने ही बलशाली भी हैं. इन दिनों इनकी चर्चा बिहार में हो रही है. दरअसल, लक्की सिंह अपने दोनों हाथों से बुलेट 350 सीसी बाइक को उठा लेते हैं. बाइक कंपनी रॉयल इनफील्ड के वेबसाइट पर इसका वजन 195 किलो बताया गया है. यानि 2 क्विंटल में मात्र 5 किलो कम है.
पावरलिफ्टिंग में महारत: लक्की सिंह नालंदा शहर के निवाली हैं. प्रोफेशनली पावरलिफ्टिंग करते हैं. लक्की सिंह ने बताया कि उन्होंने नेशलन स्तर तक पावरलिफ्टिंग कर चुके हैं और दो बार गोल्ड मेडल और एक बार सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. पावरलिफ्टिंग करते करते भारी चीज उठाने की आदत हो गयी है. हमने बाइक उठाने की कोशिश की. बाइक के साथ साथ कार (एक तरफ से) उठा लेते हैं.
माड़-भात खाकर बनायी बॉडी: खानपान को लेकर कहा कि देसी खाना खाता हूं. जो भी घर का खाना होता है, उसी का सेवन करता हूं. माड़-भात, केला-दूध, 20 से 25 रोटी खाते हैं. 20 से 25 अंडा एक बार में खाते हैं. लक्की सिंह ने बताया कि वे मुकेश सिंह गहलोत को अपना आदर्श मानते हैं.
लोगों ने कहा-'बुलेट राजा': लक्की सिंह अपने परिश्रम के बारे में बताते हैं कि बचपन से ही बॉडीबिल्डिंग का शौक था. पढ़ाई के दौरान ही जिम जाना शुरू कर दिए थे. आज बॉडी और बुलेट उठाने की कला को देख लोग बुलेट राजा के नाम से बुलाते हैं. लक्की सिंह ने सरकार से अपील की है कि उन्हें स्पोर्ट किया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय लेवल तक पावरलिफ्टिंग करें.
मुकेश सिंह गहलोत कौन हैं? बता दें कि मुकेश सिंह गहलोत एक पेशेवर भारतीय बॉडी बिल्डर हैं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2016 में गोल्ड मेडल जीता था. 125 किलो ग्राम वजन उठाए थे. 2016 से पहले 2013 में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. 4 बार मिस्टर इंडिया का रिकॉर्ड है.
सोशल मीडिया फॉलोअर: बता दें कि लक्की सिंह के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर 35.5K और फेसबुक पर 21K फॉलोअर हैं. अपने करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शित करते हैं. यही कारण है कि वहां भी इन्हें चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. लक्की अपने कारनामे से काफी लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मिलिए बिहार के 'उसैन बोल्ट' राजा यादव से, एक बार में करता है 3000 पुश-अप और 20KM दौड़