ETV Bharat / state

नालंदा पुलिस ने कुख्यात बैजु यादव सहित 6 सड़क लुटेरों को किया गिरफ्तार, बड़ी घटना की कर रहे थे साजिश - Nalanda police - NALANDA POLICE

नालंदा पुलिस ने कुख्यात बैजु यादव सहित 6 सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी हासिल की. डीएसपी ने टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित कराये जाने की बात कही. क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर पुलिस इलाके में पैनी निगाह रखी हुई थी. पढ़ें, विस्तार से.

नालंदा में सड़क लुटेरा गिरफ्तार.
नालंदा में सड़क लुटेरा गिरफ्तार. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 9:08 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहार STF की टीम ने नालंदा पुलिस के सहयोग से कुख्यात बैजु यादव सहित 6 सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 3 लाख रुपये, 3 देसी कट्टा और 5 गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने चंदकुरा पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपए एवं दनियावां के रास्ते में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

घटना को अंजाम देने की फिराक में थेः रात्रि गश्ती के दौरान बिहार STF द्वारा सूचना मिली के हरी बिगहा मोड़ के निकट कुछ अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं. इस आधार पर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस टीम गठित कर इलाक़े को घेर लिया. जैसे ही करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हरी बिगहा मोड़ को घेरा अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लगी.

ऐसे पुलिस ने किया गिरफ्तारः वहां मौजूद अपराधी भागने लगे. पुलिस ने 4 अपराधियों को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. जबकि 3 अपराधी भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों से पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर करायपरसुराय थाना क्षेत्र से दो और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अपराधी अभी भी फरार हैं. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

"जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें कुख्यात बैजू यादव शामिल है. इसके अलावा संजय कुमार, सूरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, बिट्टू कुमार, रिंगटोन उर्फ शैलेश हैं. सभी अपराधी करायपरसुराय और चिकसौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी व STF जवान को सम्मानित कराया जाएगा."- सुमित कुमार, डीएसपी, हिलसा नालंदा

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में मामूली विवाद में गोलीबारी, 3 लोगों को लगी गोली, पटना के हायर सेंटर रेफर - Gun shot in Nalanda

नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहार STF की टीम ने नालंदा पुलिस के सहयोग से कुख्यात बैजु यादव सहित 6 सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 3 लाख रुपये, 3 देसी कट्टा और 5 गोली बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने चंदकुरा पेट्रोल पंप कर्मी से 5 लाख रुपए एवं दनियावां के रास्ते में हुए लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

घटना को अंजाम देने की फिराक में थेः रात्रि गश्ती के दौरान बिहार STF द्वारा सूचना मिली के हरी बिगहा मोड़ के निकट कुछ अपराधी किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हैं. इस आधार पर हिलसा डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में 3 थानों की पुलिस टीम गठित कर इलाक़े को घेर लिया. जैसे ही करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हरी बिगहा मोड़ को घेरा अपराधियों को पुलिस के आने की भनक लगी.

ऐसे पुलिस ने किया गिरफ्तारः वहां मौजूद अपराधी भागने लगे. पुलिस ने 4 अपराधियों को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. जबकि 3 अपराधी भागने में सफल रहे. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों से पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर करायपरसुराय थाना क्षेत्र से दो और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अपराधी अभी भी फरार हैं. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

"जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें कुख्यात बैजू यादव शामिल है. इसके अलावा संजय कुमार, सूरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, बिट्टू कुमार, रिंगटोन उर्फ शैलेश हैं. सभी अपराधी करायपरसुराय और चिकसौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी व STF जवान को सम्मानित कराया जाएगा."- सुमित कुमार, डीएसपी, हिलसा नालंदा

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में मामूली विवाद में गोलीबारी, 3 लोगों को लगी गोली, पटना के हायर सेंटर रेफर - Gun shot in Nalanda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.