नालंदा: बिहार के नालंदा में लूट का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने बाइक में मुफ़्त का पेट्रोल नहीं डालने पर हथियार के बल पर लूटपाट करते हुए मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए लूट कर फरार हो गये. घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के पनहर गांव के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन की. लूट के बाद से पंप कर्मियों में दहशत का माहौल है.
छह अपराधियों ने की लूटः दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की. अपराधियों बाइक में मुफ्त को पेट्रोल नहीं भरने पर पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट की. पंप कर्मी से डेढ़ लाख रुपये लूट लूट कर फरार हो गये. घटना के संबंध में बौरीडीह गांव निवासी पीड़ित पेट्रोल पंप मैनेजर रंजीत कुमार ने थाने पांच लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है.
"पीड़ित पेट्रोल पंप के मैनेजर ने थाने को लिखित शिकायत कर 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी के साथ वैज्ञानिक अनुसंधान के ज़रिए अपराधियों की धर पकड़ शुरू कर दी है."-जय प्रकाश नारायण, खुदागंज थानाध्यक्ष
बाइक में मुफ्त का पेट्रोल भरने को लेकर विवाद: पंप मैनेजर ने बताया कि दो बाइक पर आधा दर्जन बदमाश पंप पर आये और नोजल मैन से मुफ्त का पेट्रोल बाइक में डालने का दवाब देने लगे. पंपकर्मी के विरोध करने पर बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देने लगे. शोर सुनकर पंप के मैनेजर बदमाश को समझाने का प्रयास किए तो बदमाश उसपर टूट पड़ा और मारपीट कर घायल कर दिया. उसके बाद पंप पर रखे दो दिनों के पेट्रोल की कमाई को लूट कर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें
नालंदा में जमीन विवाद में मारपीट, डेढ़ फीट जगह के लिए चली लाठी, दोनों पक्षों से 6 लोग जख्मी
नालंदा में बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी से दिनदहाड़े लूटे 19.50 लाख रुपए - Loot in Nalanda
दिनदहाड़े ऑनलाइन शॉपिंग ऐप ऑफिस में लूट का विरोध करने पर स्टाफ से मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात