ETV Bharat / state

'Sorry हमसे नीट नहीं होगा' परीक्षा देने से पहले छात्र ने छोड़ा सुसाइड नोट - NEET UG 2024 - NEET UG 2024

NALANDA SUICIDE: NEET की परीक्षा का तनाव इस कदर हावी हुआ कि एक छात्र ने परीक्षा देने से पहले ही आत्महत्या कर ली. घटना नालंदा की है. छात्र के कमरे एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है ' सॉरी हमसे नीट क्लियर नहीं हो पाएगा', पढ़िये पूरी खबर,

SUICIDE
SUICIDE (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 5, 2024, 5:25 PM IST

Updated : May 5, 2024, 7:37 PM IST

मृतक छात्र के चाचा (ETV BHARAT)

नालंदाः परिवार की उम्मीदों को पूरा करने का बोझ या फिर परीक्षा में असफलता का डर छात्रों की आत्महत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है नालंदा में जहां NEET की परीक्षा देने से पहले ही एक छात्र ने हार मान ली और आत्महत्या कर ली.

कमरे का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ेः मृतक के चाचा गोपाल कुमार ने बताया कि "प्रियांशु रात को बढ़िया से खाना पीना खाकर एग्जाम देने के लिए जाने की बात कह कर सोने चला गया. सुबह जब घर वाले परीक्षा देने के लिए प्रियांशु को उठाने गए तो उसने दरवाज़ा नहीं खोला. अनहोनी की आशंका के बाद दरवाजा तोड़ा तो कमरे का नजारा देखकर सबके होश उड़ गये.'

'सॉरी हमसे नीट क्लियर नहीं होगा': मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें लिखा है कि 'सॉरी हमसे नीट क्लियर नहीं होगा'. छात्र की आत्महत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

'प्रियांशु दूसरी बार देनेवाला था NEET': परिजनों के मुताबिक "2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर प्रियांशु NEET की तैयारी कर रहा था और दूसरी बार NEET की परीक्षा देनेवाला था. प्रियांशु घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी के जरिए NEET की तैयारी कर रहा था. आज बिहारशरीफ के ए आर एकेडमी में उसकी परीक्षा थी, लेकिन परीक्षा देने से पहले ही उसने आत्महत्या कर ली."

अस्थावां थाना इलाके का रहनेवाला था प्रियांशु: मृतक छात्र अस्थावां थाना इलाके के काठमांडू टोला के रहनेवाले मंटू सिंह का पुत्र था. अस्थावां थानाध्यक्ष दिव्यांजलि जायसवाल ने बताया कि " छात्र NEET परीक्षा को लेकर तनाव में था और इस वजह से ही उसने खुदकुशी कर ली. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है."

रविवार को हुई NEET की परीक्षाः बता दें कि मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए रविवार को देश भर में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया, वहीं बिहार में करीब 1 लाख 39 हजार छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा दी.

मृतक छात्र के चाचा (ETV BHARAT)

नालंदाः परिवार की उम्मीदों को पूरा करने का बोझ या फिर परीक्षा में असफलता का डर छात्रों की आत्महत्या के केस बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है नालंदा में जहां NEET की परीक्षा देने से पहले ही एक छात्र ने हार मान ली और आत्महत्या कर ली.

कमरे का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ेः मृतक के चाचा गोपाल कुमार ने बताया कि "प्रियांशु रात को बढ़िया से खाना पीना खाकर एग्जाम देने के लिए जाने की बात कह कर सोने चला गया. सुबह जब घर वाले परीक्षा देने के लिए प्रियांशु को उठाने गए तो उसने दरवाज़ा नहीं खोला. अनहोनी की आशंका के बाद दरवाजा तोड़ा तो कमरे का नजारा देखकर सबके होश उड़ गये.'

'सॉरी हमसे नीट क्लियर नहीं होगा': मृतक छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमें लिखा है कि 'सॉरी हमसे नीट क्लियर नहीं होगा'. छात्र की आत्महत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया.

'प्रियांशु दूसरी बार देनेवाला था NEET': परिजनों के मुताबिक "2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर प्रियांशु NEET की तैयारी कर रहा था और दूसरी बार NEET की परीक्षा देनेवाला था. प्रियांशु घर पर रहकर ही सेल्फ स्टडी के जरिए NEET की तैयारी कर रहा था. आज बिहारशरीफ के ए आर एकेडमी में उसकी परीक्षा थी, लेकिन परीक्षा देने से पहले ही उसने आत्महत्या कर ली."

अस्थावां थाना इलाके का रहनेवाला था प्रियांशु: मृतक छात्र अस्थावां थाना इलाके के काठमांडू टोला के रहनेवाले मंटू सिंह का पुत्र था. अस्थावां थानाध्यक्ष दिव्यांजलि जायसवाल ने बताया कि " छात्र NEET परीक्षा को लेकर तनाव में था और इस वजह से ही उसने खुदकुशी कर ली. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है."

रविवार को हुई NEET की परीक्षाः बता दें कि मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए रविवार को देश भर में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें देश के करीब 24 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया, वहीं बिहार में करीब 1 लाख 39 हजार छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा दी.

Last Updated : May 5, 2024, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.