ETV Bharat / state

नालंदा से पटना जा रही बस पलटी, कई लोग घायल - ACCIDENT IN NALANDA - ACCIDENT IN NALANDA

नालंदा से पटना जा रही बस हादसे का शिकार हो गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को PMCH रेफर किया गया है.

बस पलटने से कई लोग घायल
बस पलटने से कई लोग घायल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 4, 2024, 3:24 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक बस हादसे का शिकार हो गयी. जानकारी के मुताबिक बस पर सवार लोग शव के दाह संस्कार के लिए पटना जिले के फतुहा श्मशान घाट जा रहे थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये. घायलों में 4 लोगों को गंभीर हालत में PMCH में भर्ती कराया गया है.

दूसरे वाहन को बचाने में पलटी बसः बताया जाता है कि बस नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के आमात गांव से पटना के फतुहा श्मशान घाट जा रही थी. तभी डियावा-वेरथू रोड के नेशरा गांव के पास एक दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बस बिजली के खंबे से टकराकर पलट गयी.

हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल (ETV BHARAT)

4 लोग PMCH में भर्तीः बस में करीब लोग 40 लोग सवार थे. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकाला.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस और टेंपो से लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल आमात गांव के अरुण यादव, फौदारी यादव, रामदेव यादव और नौलेश यादव को PMCH में भर्ती कराया गया है.

ड्राइवर हुआ फरारःघटना की जानकारी देते हुए करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बस पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 12 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है. बस को कब्जे में ले लिया गया है जबकि बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

"आमात गांव के गोंदी देवी के दाह संस्कार के लिए लोग फतुहा जा रहे थे. इस दौरान ऑटो को पास देने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गयी. हादसे में घायल 4 लोगों को PMCH भेजा गया है. बस ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है."- अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, करायपरसुराय

ये भी पढ़ेंःनालंदा में सांप ने मां-बेटे को डसा, अंधविश्वास में गई दोनों की जान - Nalanda snake bite

'बचपन की दोस्ती को किसी की नजर लग गई', नालंदा में दो दोस्तों की करंट से मौत - Current in Nalanda

नालंदाः बिहार के नालंदा में एक बस हादसे का शिकार हो गयी. जानकारी के मुताबिक बस पर सवार लोग शव के दाह संस्कार के लिए पटना जिले के फतुहा श्मशान घाट जा रहे थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गये. घायलों में 4 लोगों को गंभीर हालत में PMCH में भर्ती कराया गया है.

दूसरे वाहन को बचाने में पलटी बसः बताया जाता है कि बस नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के आमात गांव से पटना के फतुहा श्मशान घाट जा रही थी. तभी डियावा-वेरथू रोड के नेशरा गांव के पास एक दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में बस बिजली के खंबे से टकराकर पलट गयी.

हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल (ETV BHARAT)

4 लोग PMCH में भर्तीः बस में करीब लोग 40 लोग सवार थे. हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गयी. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को निकाला.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने एंबुलेंस और टेंपो से लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल आमात गांव के अरुण यादव, फौदारी यादव, रामदेव यादव और नौलेश यादव को PMCH में भर्ती कराया गया है.

ड्राइवर हुआ फरारःघटना की जानकारी देते हुए करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि बस पलटने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं 12 से अधिक लोगों को मामूली चोट आई है. बस को कब्जे में ले लिया गया है जबकि बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

"आमात गांव के गोंदी देवी के दाह संस्कार के लिए लोग फतुहा जा रहे थे. इस दौरान ऑटो को पास देने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गयी. हादसे में घायल 4 लोगों को PMCH भेजा गया है. बस ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है."- अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, करायपरसुराय

ये भी पढ़ेंःनालंदा में सांप ने मां-बेटे को डसा, अंधविश्वास में गई दोनों की जान - Nalanda snake bite

'बचपन की दोस्ती को किसी की नजर लग गई', नालंदा में दो दोस्तों की करंट से मौत - Current in Nalanda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.