ETV Bharat / state

नीतीश बाबू! कैसे सफल होगी शराबबंदी? स्कूल में शराब पार्टी करते JDU प्रखंड अध्यक्ष समेत 14 गिरफ्तार - JDU leader arrested in Nalanda - JDU LEADER ARRESTED IN NALANDA

Nalanda liquor party:बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद नीतीश के नेता की ही लापरवाही सामने आई है. सीएम के गृह जिले नालंदा के एक स्कूल में शराब पार्टी और जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में अस्थावां जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में शराब पार्टी
नालंदा में शराब पार्टी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2024, 4:00 PM IST

नालंदा: सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में जदयू नेता के शराब का धंधा करने का खुलासा हुआ है. यहां बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर दो लाख 88 हजार नकद, बाइक और तास की गड्डी बरामद की गई है.

नालंदा में शराब पार्टी: दरअसल, बिहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेर चौक स्थित एक स्कूल शराब और जुए का धंधा हो रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी करते हुए अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 2 लाख 88000 नकद और कई मोबाइल भी जब्त किया है.

पुलिस छापेमारी में लाखों रुपये और ताश की गड्डी बरामद
पुलिस छापेमारी में लाखों रुपये और ताश की गड्डी बरामद (ETV Bharat)

पुलिस ने की छापेमारी: थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कई लोग नशे की हालत में थे. जिसके निशानदेही पर जब छापेमारी की गई तो 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिस इलाके में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर में जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी.

शराब तस्करों ने पुलिस पर किया था हमला: बता दें कि एक दिन पूर्व ही सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के चेरो सहायक थाना की पुलिस पर चेरो गांव में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में 6 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. जिनका इलाज अभी चल ही रहा है.

"अंबेर चौक के पास एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अस्थावां जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल है. छापेमारी मारी नौ मोटरसाइकिल 10 ताश की गड्डी, 2 लाख 88000 नकद, 14 मोबाइल भी जब्त किया है." -सम्राट दीपक, बिहार थानाध्यक्ष, नालंदा

बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी: बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. 8 सालों में नीतीश कुमार ने कानून में कई संशोधन किए. इससे कानून काफी लचीला हो गया है. हाल में बड़ा पैसला लिया गया है, जिसमें शराब वाले जब्त गाड़ियों को 10% बीमा की राशि चुकाने पर छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

पॉलिथीन में भरकर शराब की होने वाली थी डिलीवेरी, छापेमारी में 150 पैकेट शराब जब्त - Desi liquor packed in polythene

बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतें..उठते सवाल, क्या शराबबंदी खत्म होगी? सरकार करने जा रही ये काम - Bihar Liquor Ban

गन्ने के खेत में छलका रहे थे जाम, बोल रहे थे- 'हटा दीजिये शराबबंदी नहीं तो..' - Three drunkards arrested in Bettiah

वैशाली में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत! 3 की हालत गंभीर, परिजन बोले- शराब पार्टी कर घर आया तो तबीयत बिगड़ी - Poisonous liquor in Vaishali

नालंदा: सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में जदयू नेता के शराब का धंधा करने का खुलासा हुआ है. यहां बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर दो लाख 88 हजार नकद, बाइक और तास की गड्डी बरामद की गई है.

नालंदा में शराब पार्टी: दरअसल, बिहार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेर चौक स्थित एक स्कूल शराब और जुए का धंधा हो रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी करते हुए अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में 2 लाख 88000 नकद और कई मोबाइल भी जब्त किया है.

पुलिस छापेमारी में लाखों रुपये और ताश की गड्डी बरामद
पुलिस छापेमारी में लाखों रुपये और ताश की गड्डी बरामद (ETV Bharat)

पुलिस ने की छापेमारी: थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कई लोग नशे की हालत में थे. जिसके निशानदेही पर जब छापेमारी की गई तो 292.32 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिस इलाके में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अम्बेर चौक स्थित मधुसूदन प्रसाद के घर में जुआ खेलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी.

शराब तस्करों ने पुलिस पर किया था हमला: बता दें कि एक दिन पूर्व ही सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के चेरो सहायक थाना की पुलिस पर चेरो गांव में शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस हमले में 6 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. जिनका इलाज अभी चल ही रहा है.

"अंबेर चौक के पास एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अस्थावां जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल है. छापेमारी मारी नौ मोटरसाइकिल 10 ताश की गड्डी, 2 लाख 88000 नकद, 14 मोबाइल भी जब्त किया है." -सम्राट दीपक, बिहार थानाध्यक्ष, नालंदा

बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी: बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. 8 सालों में नीतीश कुमार ने कानून में कई संशोधन किए. इससे कानून काफी लचीला हो गया है. हाल में बड़ा पैसला लिया गया है, जिसमें शराब वाले जब्त गाड़ियों को 10% बीमा की राशि चुकाने पर छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

पॉलिथीन में भरकर शराब की होने वाली थी डिलीवेरी, छापेमारी में 150 पैकेट शराब जब्त - Desi liquor packed in polythene

बिहार में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतें..उठते सवाल, क्या शराबबंदी खत्म होगी? सरकार करने जा रही ये काम - Bihar Liquor Ban

गन्ने के खेत में छलका रहे थे जाम, बोल रहे थे- 'हटा दीजिये शराबबंदी नहीं तो..' - Three drunkards arrested in Bettiah

वैशाली में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत! 3 की हालत गंभीर, परिजन बोले- शराब पार्टी कर घर आया तो तबीयत बिगड़ी - Poisonous liquor in Vaishali

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.