नालंदाः बिहार में होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और बड़े-बड़े दावे भी हो रहे हैं. इस बीच नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दावा किया कि 2025 में भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर की सोच अलग हो सकती है लेकिन बिहार में शराबबंदी एक बड़ी उपलब्धि है.
नहीं चलेगा प्रशांत किशोर का 3 एसः शराबबंदी, स्मार्ट मीटर और सर्वे वाले 3 एस को लेकर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर की सोच हो सकती है कि शराबबंदी खराब है, स्मार्ट मीटर खराब है. लेकिन आज भी हमलोग देखते हैं कि जिस गांव में जाते हैं पी ले- खा ले अलग बात है लेकिन किसी की ये हिम्मत नहीं है कि दारू पीकर बाजार में आकर कोई रंगदारी कर निकल जाएगा.
" शराबबंदी बिहार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. चाहे हमारी महिलाएं हों जो प्रताड़ित हो रही थी. सबसे ज्यादा अगर खुश हैं तो महिला खुश है. इसलिए उनकी जो सोच है 3 एस, वो गलत है. नीतीश कुमार 2025 में फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, मैं आपको भरोसा और विश्वास दिलाता हूं."- कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू सांसद
जेडीयू की एक दिवसीय संगठनात्मक बैठकः बता दें कि नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर स्थित कन्वेंशन सेंटर में जिला जनता दल यूनाइटेड की एक दिवसीय संगठनात्मक बैठक हुई. जिसमें जिले के सांसद और सभी जेडीयू विधायक, एमएलसी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया गया. बैठक के दौरान प्रशांत किशोर का मुद्दा काफी हावी रहा.
क्या है पीके का 3-S : गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने थ्री एस को लेकर कहा था नीतीश कुमार को पहला S- शराबबंदी, दूसरा S- सर्वे रिपोर्ट (लैंड सर्वे) और तीसरा S- स्मार्ट मीटर ले डूबेगा. जेडीयू ने प्रशांत किशोर के फॉर्मूले को नकार दिया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : क्या, बिहार की राजनीति में गेम चेंजर साबित होगा '3S'? - Bihar Assembly Elections 2025
'6 महीने बाद सिर्फ जनसुराज' प्रशांत किशोर के दावे से बिहार की सियासत में भूचाल - Prashant Kishor