रामपुर : प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है. समाजवादी पार्टी का मुस्लिम चेहरा कहलाने वाले आजम खान फिलहाल सीतापुर जेल में बंद हैं. इस बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रविवार को आजम खान के परिवार से मिलने पहुंच गए.
बीते दिनों चंद्रशेखर जब आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम से मिलने हरदोई जेल पहुंचे तो कुंदरकी विधानसभा के प्रचार में पहुंचे अखिलेश आजम खान के घर पहुंच गए थे. उनके इस कदम को उपचुनाव के दौरान मुस्लिम वोटों को रिझाने से जोड़कर देखा जा रहा था. रामपुर पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ रिश्ते राजनीति से ऊपर होते हैं.
यहां चंद्रशेखर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि हमें आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान के विरुद्ध कुछ साजिशों की जानकारी मिली है. हम आगाह करना चाहते हैं कि ऐसा कोई काम ना हो, जिसके नतीजे बेहद खतरनाक हों. कहा कि हम सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. सड़क से संसद तक इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इस सवाल कि जब आप हरदोई जेल गए थे अब्दुल्लाह आजम से मिलने तो अखिलेश यादव को रामपुर आना पड़ा था, पर चंद्रशेखर ने कहा कि मैं यहां आया तो वह कहां जाएंगे देखो. कहा- मुझे याद है मैं इस घर में पहले आया था तब आज़म खान मुझे मेरी गाड़ी तक छोड़ने के लिए गए. मुझसे कहा कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. जब भी उन्होंने मुझे याद किया, मैं फोन के जरिए, किसी भी तरह उनके टच में रहा.
कहा कि मैं अब्दुल्ला की बहादुरी की दाद देता हूं. जेल में आदमी परेशान होता है. हालांकि उत्तर प्रदेश की जेलों में वो सुविधाएं नहीं हैं. खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था नहीं है. जहां तक मैं समझता हूं क्योंकि बजट भी कम है और सरकार ने इस पर ध्यान भी नहीं दिया है. अब मैं बहुत जल्द आजम साहब से मिलने के लिए जाऊंगा.
कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है तो जब ऊपर वाला मेहरबान होता है तो गधा भी पहलवान होता है. जिनको यह लगता है कि वह साजिश करके नुकसान पहुंचा देंगे तो मैं उनको कहना चाहता हूं कि हमें साजिशों की जानकारी है. कोई ऐसी गलती नहीं करना, जिसको आप झेल नहीं पाओ. आप देख लेना, मेरा नाम चंद्रशेखर आजाद है. मैं जो कहता हूं उसे पूरा करता हूं.