कानपुर: भले ही अभी देखने में कानपुर की गलियों में कूड़ा बिखरा रहता हो, नालियों व नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता हो. लेकिन, अब आने वाले दिनों में कानपुर की सूरत बदलने वाली है. नगर निगम 123 करोड़ रुपये से शहर की तस्वीर बदल देगा. शहर के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए अफसरों ने खाका खींच लिया है और अधिकतर कामों के टेंडर भी करा दिए गए हैं. खास बात यह है कि अब नगर निगम शहर में हर जोन के अंदर विकास का रथ घुमाएगा. इसमें शहर को बारातशाला, नगर निगम के स्कूल में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नानाराव पार्क में पार्किंग का तोहफा मिल जाएगा. वहीं, शहर के साथ ही हर वार्ड में चमक बिखेरने के लिए हर पार्षद को 15 स्ट्रीट लाइटों का गिफ्ट भी दिया गया है. इसके साथ-साथ नगर निगम की निधि से हर पार्षद 10 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य खुद करा सकेगा.
मार्गों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 60 करोड़ रुपये: शहर के मार्गों को चौड़ा करने के लिए नगर निगम के अफसर जहां 60 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. वहीं, अब ग्रीन बेल्ट, यातायात प्रबंधन समेत अन्य कार्यों पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे. अफसरों का कहना है कि लगातार लोगों की शिकायतें रहती हैं कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं हो पाती. जबकि वह हर साल अच्छी खासी राशि टैक्स के रूप में नगर निगम को देते हैं. ऐसे में अफसरों ने तय किया कि अब कानपुर को एक नई तस्वीर का रूप देंगे. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने ईटीवी भारत के संवाददाता से विशेष बातचीत में कहा, कि हम 123 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने के लिए तैयार हैं.
जानिए अब शहर में कौन-कौन से काम नगर निगम कराएगा:
अवस्थापना निधि में 17 करोड़ रुपये से होने वाले है काम
जोन एक में नानाराव पार्क में पार्किंग का काम चार करोड़ रुपये
जोन दो में सिद्धनाथ मंदिर के आसपास विकास कार्य चार करोड़ रुपये
जोन चार के अंतर्गत प्रमिला सभागार के प्रथम तल पर निर्माण एक करोड़ रुपये
जोन पांच के अंतर्गत स्लाटर हाउस में बारातशाला का निर्माण चार करोड़ रुपये
जोन छह के अंतर्गत काकादेव में स्पोर्ट्स स्कूल का निर्माण दो करोड़ रुपये
जोन छह के अंतर्गत जागेश्वर मंदिर के आसपास विकास कार्य दो करोड़ रुपये
15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत 93 करोड़ रुपये से ये काम होंगे:
शहर के मार्गों का सुंदरीकरण, चौड़ीकरण का काम 60 करोड़ रुपये
पार्कों व ग्रीन बेल्ट, रोड साइड और डिवाइडर, पौधारोपण का काम 18.50 करोड़ रुपये
शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम 03 करोड़ रुपये
कानपुर नगर के अंतर्गत यातायात प्रबंधन का काम 2.5 करोड़ रुपये
चौराहों पर आईलैंड सुधार का काम व स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था 05 करोड़ रुपये
मैकेनिकल रोड, स्वीपिंग मशीनों व वाटर स्प्रिंग कल के संचालन का काम 04 करोड़ रुपये
मार्ग प्रकाश विभाग द्वारा सभी पार्षदों को 15 लाइट लगाने की संस्तुति पर खर्च: 03 करोड़ रुपये
नगर निगम निधि से पार्षद कोटे में 10 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों पर खर्च: 10 करोड़ रुपये