ETV Bharat / state

सतपाल महाराज के ड्रीम प्रोजेक्ट सतपुली झील के लिए नाबार्ड ने स्वीकृत की 5634.97 की धनराशि, उम्मीदों को लगेंगे पंख - Satpuli lake construction

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 11, 2024, 12:03 PM IST

NABARD approved for Satpuli lake construction In Pauri सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का ड्रीम प्रोजेक्ट सतपुली झील के निर्माण के लिए नाबार्ड से 5 हजार लाख से ज्यादा की धनराशि को स्वीकृति मिल गई है. अब सतपुली झील जल्द सतपाल महाराज द्वारा सोचे गए निर्माण को हासिल करेगी. सतपुली झील के बनने से यहां पर्यटन और स्वरोजगार बढ़ने की उम्मीद है.

Satpuli lake construction
सतपुली झील (Photo- ETV Bharat)

श्रीनगर: नाबार्ड द्वारा सतपुली झील निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही पूरी की जा चुकी है. शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रदेश के सिंचाई मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बताया कि नाबार्ड द्वारा 5,634.97 लाख की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण सतपुली झील निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. झील निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु शासन को भेज दी गई है.

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली झील निर्माण की स्वीकृति की उम्मीद में इसके निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही पूर्ण की जा चुकी है. शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही सतपुली झील का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के आदेश कर दिए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि सतपुली झील निर्माण मुख्यमंत्री धामी की भी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल था. इसलिए इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है.

वर्ष 2017 में सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के तहत सतपुली में एक झील निर्माण का प्रस्ताव रखा था. महाराज की सोच थी कि इस झील के बनने से सतपुली में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी. इससे लैंसडाउन और देवप्रयाग क्षेत्र में आने वाले सैलानियों का फुटफॉल सतपुली और नयार घाटी की तरफ बढ़ेगा. क्योंकि सतपुली लैंसडाउन से 30 किमी और देवप्रयाग से 40 किमी की दूरी पर स्थित है. ऐसे में पर्यटक आसानी से सतपुली आकर झील में नौकायन और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

2022 में जब फिर से राज्य में भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हुई तो सतपाल महाराज को पर्यटन के साथ साथ सिंचाई महकमे की कमान दोबारा मिली. उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकताओं रखते हुए प्रयास शुरू कर दिए. अंततः उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को नाबार्ड से 5,634.97 लाख की धनराशि के बजट स्वीकृति मिलने के बाद सतपुली झील के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: सतपुली और खैरासैंण झील का जल्द होगा निर्माण: सतपाल महाराज

श्रीनगर: नाबार्ड द्वारा सतपुली झील निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. इसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही पूरी की जा चुकी है. शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. प्रदेश के सिंचाई मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने बताया कि नाबार्ड द्वारा 5,634.97 लाख की लागत से बनने वाली महत्वपूर्ण सतपुली झील निर्माण योजना की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. झील निर्माण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति हेतु शासन को भेज दी गई है.

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सतपुली झील निर्माण की स्वीकृति की उम्मीद में इसके निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही पूर्ण की जा चुकी है. शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात शीघ्र ही सतपुली झील का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के आदेश कर दिए जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि सतपुली झील निर्माण मुख्यमंत्री धामी की भी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल था. इसलिए इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो पाया है.

वर्ष 2017 में सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के तहत सतपुली में एक झील निर्माण का प्रस्ताव रखा था. महाराज की सोच थी कि इस झील के बनने से सतपुली में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू होंगी. इससे लैंसडाउन और देवप्रयाग क्षेत्र में आने वाले सैलानियों का फुटफॉल सतपुली और नयार घाटी की तरफ बढ़ेगा. क्योंकि सतपुली लैंसडाउन से 30 किमी और देवप्रयाग से 40 किमी की दूरी पर स्थित है. ऐसे में पर्यटक आसानी से सतपुली आकर झील में नौकायन और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकेंगे और यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा.

2022 में जब फिर से राज्य में भाजपा सरकार सत्तारुढ़ हुई तो सतपाल महाराज को पर्यटन के साथ साथ सिंचाई महकमे की कमान दोबारा मिली. उन्होंने इसे अपनी प्राथमिकताओं रखते हुए प्रयास शुरू कर दिए. अंततः उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को नाबार्ड से 5,634.97 लाख की धनराशि के बजट स्वीकृति मिलने के बाद सतपुली झील के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
ये भी पढ़ें: सतपुली और खैरासैंण झील का जल्द होगा निर्माण: सतपाल महाराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.