मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस में बड़ी फेरबदल की गयी है. एसएसपी राकेश कुमार ने तीन पुलिस पदाधिकारी को नयी जिम्मेदारी दी है. SSP ने 2018 बैच के तीन सब इंस्पेक्टर को तीन थाने में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में तैनात किया है. दो नए चेहरों पर भरोसा किया तो एक इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया है.
तीन थानों में पद खाली थाः जिले के तीन थाना जिसमें मुख्य रूप से गायघाट, करजा और पानापुर करियात थाना शामिल है. गायघाट में महिला डीएसपी की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद पद खाली था. दूसरी ओर करजा थाना के थानेदार रहे सुनील कुमार पर आरोप लगने के बाद सस्पेंड किया गया था. जिसके बाद यहां भी पद खाली था. तीसरा पानापुर करियात में इंस्पेक्टर 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर उमाकांत सिंह थे.
उमाकांत सिंह को नई जिम्मेदारीः उमाकांत सिंह को छोटा थाना से नए थानेदार के रूप में गायघाट थाना में तैनाती की गई है. वर्तमान में काजी मोहम्मदपुर थाना में 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर राजवल्लभ को पानापुर करियात थाने का थानेदार बनाया गया है. मुसहरी थाना के अपर थानेदार बीरबल कुशवाहा को करजा थाना के थानेदार की कमान मिली है.
तीन पुलिस पदाधिकारी को मौकाः कुल मिलाकर मुजफ्फरपुर में दो सब इंस्पेक्टर को पुलिस इंस्पेक्टर बनने का मौका मिला है. एक थानेदार को अच्छे काम का इनाम भी मिला. कुल मिलाकर तीन थानों में पोस्टिंग हुई है. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने सभी को जिम्मेदारी के साथ काम करने का निर्देश दिया है.