ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बिजली बिल का 'करंट', दो बल्ब और एक पंखे के लिए भेज दिया पौने 3 लाख का बिल - electric bill - ELECTRIC BILL

muzaffarpur shock of electric bill:बिहार में बिजली विभाग के कारनामे हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो बिजली विभाग ने मुजफ्फरपुर के उपभोक्ता का ऐसा जोरदार झटका दिया है कि उसके होश उड़ गये हैं, जी हां, एक झोपड़ीनुमा घर जिसमें सिर्फ दो बल्ब जलते हैं और एक पंखा चलता है, उसको पौने तीन लाख का बिल भेज दिया है. पढ़िये पूरी खबर.

बिजली बिल का 'करंट'
बिजली बिल का 'करंट'
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 8:04 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिस घर में दो बल्ब जलते हैं और एक पंखा चलता हो उस घर के एक महीने का बिजली बिल कितना होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा 5 सौ रुपये, लेकिन बिजली विभाग का कैलकुलेशन तो कमाल का है तभी तो सिर्फ एक महीने का 2 लाख 75 हजार 196 रुपये 67 पैसे का बिल भेज दिया है. मामला कुढ़नी प्रखंड के झिटकी सलेमपुर गांव की है.

बिल मिला तो उड़ गये होशः बिजली उपभोक्ता का नाम है विमला देवी. विमला देवी ने जब अपने घर का बिजली बिल देखा तो उनके होश उड़ गये.विमला देवी का कहना है कि "झोपड़ीनुमा घर है. घर के अंदर दो से तीन बल्ब हैं. एक पंखा है. अब इतना बिल देखकर दिमाग चकरा गया है. इतना बिजली बिल कैसे जमा करूंगी"

'स्मार्ट मीटर लगाया तो भर दिया अनाप-शनाप यूनिट': विमला देवी ने बताया कि "पुराने मीटर पर कभी सही से रीडिंग नहीं ली गयी. 13 मार्च 2023 से फरवरी 2024 तक मीटर डिफॉल्ट पर बिल बनाया गया तो भी 80 यूनिट का बिल आया. पिछले महीने पुराना मीटर हटाकर जब स्मार्ट मीटर लगाया तो 76 हजार 391 यूनिट भर दिया. जिसके कारण इतना बिल आया है."

बिल सुधारने की गुहारः बिजली बिल मिलने के बाद उपभोक्ता विमला देवी ने संबंधित बिजली अधिकारी से बिजली बिल सुधारने की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता साजिद हुसैन ने कहा कि "अभी उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. पता लगाया जा रहा है. जांच कर बिल सही करा दिया जाएगा."

ये भी पढ़ेंःबिहार में मजदूर को बिजली विभाग का 'करंट', घर आए 1 करोड़ 29 लाख के बिल देख उड़ गए होश

ये भी पढ़ेंःएक महीने का बिजली बिल 1 लाख 13 हजार 345, बांका में उपभोक्ता का सिर चकराया

मुजफ्फरपुरः जिस घर में दो बल्ब जलते हैं और एक पंखा चलता हो उस घर के एक महीने का बिजली बिल कितना होना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा 5 सौ रुपये, लेकिन बिजली विभाग का कैलकुलेशन तो कमाल का है तभी तो सिर्फ एक महीने का 2 लाख 75 हजार 196 रुपये 67 पैसे का बिल भेज दिया है. मामला कुढ़नी प्रखंड के झिटकी सलेमपुर गांव की है.

बिल मिला तो उड़ गये होशः बिजली उपभोक्ता का नाम है विमला देवी. विमला देवी ने जब अपने घर का बिजली बिल देखा तो उनके होश उड़ गये.विमला देवी का कहना है कि "झोपड़ीनुमा घर है. घर के अंदर दो से तीन बल्ब हैं. एक पंखा है. अब इतना बिल देखकर दिमाग चकरा गया है. इतना बिजली बिल कैसे जमा करूंगी"

'स्मार्ट मीटर लगाया तो भर दिया अनाप-शनाप यूनिट': विमला देवी ने बताया कि "पुराने मीटर पर कभी सही से रीडिंग नहीं ली गयी. 13 मार्च 2023 से फरवरी 2024 तक मीटर डिफॉल्ट पर बिल बनाया गया तो भी 80 यूनिट का बिल आया. पिछले महीने पुराना मीटर हटाकर जब स्मार्ट मीटर लगाया तो 76 हजार 391 यूनिट भर दिया. जिसके कारण इतना बिल आया है."

बिल सुधारने की गुहारः बिजली बिल मिलने के बाद उपभोक्ता विमला देवी ने संबंधित बिजली अधिकारी से बिजली बिल सुधारने की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले को लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता साजिद हुसैन ने कहा कि "अभी उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. पता लगाया जा रहा है. जांच कर बिल सही करा दिया जाएगा."

ये भी पढ़ेंःबिहार में मजदूर को बिजली विभाग का 'करंट', घर आए 1 करोड़ 29 लाख के बिल देख उड़ गए होश

ये भी पढ़ेंःएक महीने का बिजली बिल 1 लाख 13 हजार 345, बांका में उपभोक्ता का सिर चकराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.