ETV Bharat / state

जान की भीख मांगता रहा शख्स, किसी को नहीं आई दया, मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या - MUZAFFARPUR MOB LYNCHING

मुजफ्फरपुर में एक चोर को लोगों ने तालिबानी सजा दी. ट्रैक्टर चोरी के आरोप में उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

muzaffarpur mob lynching
मुजफ्फरपुर में चोरी के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2024, 7:01 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उतरी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के जोगिया गांव का है.

मुजफ्फरपुर में पीट-पीटकर हत्या: देर रात गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. फिर शुरू हुआ चोर की बेरहमी से पिटाई का सिलसिला. पिटाई से कथित चोर बुरी तरह से घायल हो गया.

ट्रैक्टर चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई: घटना की जानकारी मिलते ही औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शंभू सहनी ग्राम भगौनी रुन्नीसैदपुर थाना के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

हाथ पैर बांधकर रात भर पीटा: वहीं सूत्रों की मानें तो देर रात औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के जोगिया गांव में गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करने पहुंचे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. फिर चोर के हाथ पैर बांधकर उसे पीटा.शख्स भीड़ से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी को दया नहीं आई. अस्पताल आते-आते उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ा अस्पताल पहुंचाया: फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया था. वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर चोर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

"शनिवार की सुबह सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोरी के शक में किसी व्यक्ति को पकड़कर पीटा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिनके ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना थी, उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घर के बाहर जिस ऑटो में बांधकर उसे (कथित चोर) रखा गया था, उसके मालिक को भी हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्यता पीटकर हत्या का मामला लग रहा है."- अभिजीत अलकेश, प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें

नालंदा में 300 रुपये के विवाद में पीट-पीटकर हत्या, शव पहुंचाने के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने धुलवाया स्ट्रेचर

सिवान में युवक को मिली प्यार करने की सजा, पीट-पीटकर मार डाला

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उतरी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के जोगिया गांव का है.

मुजफ्फरपुर में पीट-पीटकर हत्या: देर रात गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. फिर शुरू हुआ चोर की बेरहमी से पिटाई का सिलसिला. पिटाई से कथित चोर बुरी तरह से घायल हो गया.

ट्रैक्टर चोरी के आरोप में बेरहमी से पिटाई: घटना की जानकारी मिलते ही औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान शंभू सहनी ग्राम भगौनी रुन्नीसैदपुर थाना के रूप में हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

हाथ पैर बांधकर रात भर पीटा: वहीं सूत्रों की मानें तो देर रात औराई थाना क्षेत्र के राजखंड उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के जोगिया गांव में गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करने पहुंचे चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. फिर चोर के हाथ पैर बांधकर उसे पीटा.शख्स भीड़ से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी को दया नहीं आई. अस्पताल आते-आते उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ा अस्पताल पहुंचाया: फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया था. वहीं मामले की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच कर चोर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

"शनिवार की सुबह सूचना मिली कि ट्रैक्टर चोरी के शक में किसी व्यक्ति को पकड़कर पीटा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिनके ट्रैक्टर चोरी होने की सूचना थी, उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. घर के बाहर जिस ऑटो में बांधकर उसे (कथित चोर) रखा गया था, उसके मालिक को भी हिरासत में लिया गया है. प्रथम दृष्यता पीटकर हत्या का मामला लग रहा है."- अभिजीत अलकेश, प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थानाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें

नालंदा में 300 रुपये के विवाद में पीट-पीटकर हत्या, शव पहुंचाने के बाद एंबुलेंस कर्मियों ने धुलवाया स्ट्रेचर

सिवान में युवक को मिली प्यार करने की सजा, पीट-पीटकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.