ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में नूर ज्वैलर्स की डकैती का खुलासा, तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार - police encounter in muzaffarnagar

मुजफ्फरनगर में कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स दुकान में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया. पुलिस का दावा है कि डकैती में चार महिलाएं और कुछ पुरुष बदमाश शामिल थे. जिनमें से तीन महिलाओं और एक पुरुष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है.

ज्वैलर्स डकैती का खुलासा करते एसएसपी अभिषेक सिंह.
ज्वैलर्स डकैती का खुलासा करते एसएसपी अभिषेक सिंह. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 9:52 PM IST

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में 15 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स दुकान में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन महिला और एक पुरुष बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक डकैती में चार महिलाओं और कुछ पुरुष शामिल थे. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

डकैती के आरोपियों से बरामद सामान.
डकैती के आरोपियों से बरामद सामान. (Photo Credit: ETV Bharat)

बता दें, कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स की दुकान और आभूषण बनाने की छोटी फैक्ट्री में 15 जुलाई को एक व्यक्ति ने बुर्का का सहारा लेकर अंदर दाखिल हुआ था. इसके बाद तमंचा निकाल कर दुकानदार और कर्मचारियों पर तान दिया. उसके पीछे चार पांच अन्य लोग भी दुकान में घुस आए. इसके बाद सभी ने दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे.

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती में शामिल बदमाश पिन्ना तिराहे पर मौजूद हैं. इस पर तत्काल कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने पिन्ना तिराहे को दो छोर से घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश घबरा गए और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने सरेंडर की चेतावनी देने के साथ जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश पकड़ गए हैं.

इनकी पहचान फुरकान पुत्र स्वर्गीय इकबाल निवासी ग्राम बसी थाना शाहपुर, मूनीजा पत्नी नवाब पठान निवासी दक्षिणी मंडी चंधेडी रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, इसरत पत्नी इमरान, रजिया पत्नी नईम खान निवासी रहमतनगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर हाल पता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई. अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में डकैती का विरोध करने पर हुई हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में दो मकानों में डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूटे लाखों के सामान

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में 15 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स दुकान में हुई डकैती का खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन महिला और एक पुरुष बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है. इनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक डकैती में चार महिलाओं और कुछ पुरुष शामिल थे. जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

डकैती के आरोपियों से बरामद सामान.
डकैती के आरोपियों से बरामद सामान. (Photo Credit: ETV Bharat)

बता दें, कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स की दुकान और आभूषण बनाने की छोटी फैक्ट्री में 15 जुलाई को एक व्यक्ति ने बुर्का का सहारा लेकर अंदर दाखिल हुआ था. इसके बाद तमंचा निकाल कर दुकानदार और कर्मचारियों पर तान दिया. उसके पीछे चार पांच अन्य लोग भी दुकान में घुस आए. इसके बाद सभी ने दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बना लिया और सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए थे.

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती में शामिल बदमाश पिन्ना तिराहे पर मौजूद हैं. इस पर तत्काल कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने पिन्ना तिराहे को दो छोर से घेर लिया. पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश घबरा गए और फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने सरेंडर की चेतावनी देने के साथ जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश पकड़ गए हैं.

इनकी पहचान फुरकान पुत्र स्वर्गीय इकबाल निवासी ग्राम बसी थाना शाहपुर, मूनीजा पत्नी नवाब पठान निवासी दक्षिणी मंडी चंधेडी रोड कस्बा व थाना बुढ़ाना, इसरत पत्नी इमरान, रजिया पत्नी नईम खान निवासी रहमतनगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर हाल पता मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई. अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए आभूषण, तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में डकैती का विरोध करने पर हुई हत्या का खुलासा, मुठभेड़ में पांच गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में दो मकानों में डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूटे लाखों के सामान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.