चरखी दादरी: हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य की मंडियों में सरसों की खरीद 28 मार्च और एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. जिसके चलते प्रदेश की अनाज मंडियों में फसल खरीद को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस बार सरसों और गेहूं की खरीद को लेकर मंडी प्रशासन की व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मंडी के गेट समेत मंडी के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही मंडी अधिकारियों ने प्रबंधों के पुख्ता दावे किए हैं. आढ़तियों ने चौकीदार की नियुक्ति समेत उठान प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग उठाई है.
अनाज मंडी में तैयारी फुल: अनाज मंडी में सरकारी खरीद को लेकर मंडी प्रबंधन द्वारा शेड खाली करवा दिए हैं. मंडी की साफ-सफाई को लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. वहीं मंडी गेटों पर वजन के लिए लगे कांटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही मंडी में कई स्थानों पर कैमरों की निगरानी में खरीद की जाएगी. पिछली बार जहां आढ़तियों व किसानों को उठान की समस्या आई थी, इस बार उठान को लेकर भी मंडी प्रशासन द्वारा काफी गंभीर है. बिजली-पानी के अलावा किसानों के लिए रेस्ट हाउस में भी उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं.
कैसी रहेगी व्यवस्था: मंडी प्रधान रामकुमार रिटोलिया ने कहा कि चोरी की घटनाएं होने की संभावनाओं को लेकर मंडी में चौकीदार की नियुक्ति जरूरी है. इस बार मंडी में उठान को लेकर समस्याएं ना हों इस बारे में भी मंडी के आला अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है. उधर मंडी सुपरवाइजर राकेश कुमार ने बताया कि मंडी में खरीद को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बिजली-पानी सहित पूरे प्रबंधों के बीच सरकारी खरीद के प्रबंध किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में फैक्ट्री में बॉयलर फटने का मामला: ठेकेदार और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: JJP से बीजेपी को खतरे की ये 8 बड़ी वजह, कांग्रेस का नुकसान कम होने के आसार, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह