मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में सरसों और मसूर खेती को लेकर किसानों ने उम्मीद जताई थी कि इस बार बंपर कमाई होगी. वहीं उन्हे अच्छा मुनाफा होगा लेकिन बीते दो दिन पहले हुई जमकर बारिश और तेज हवा के कारण लहलहाती सरसों की फसल के उत्पादन पर ग्रहण लग गया है. दरअसल सरसों की फसल में इन दिनों फूल लगने वाले थे लेकिन वह झाड़कर जमीन पर गिर चुके हैं. ऐसे में 50 प्रतिशत का भारी नुकसान हो गया है.
50 प्रतिशत फसल बर्बाद: वहीं मसौढ़ी के हरबसपुर के रहने वाले किसान अरुण कुमार ने बताया कि सरसों की लगी हुई फसल का भारी नुकसान हो गया है. जो उम्मीद बंपर पैदावार की लोगों ने लगाई थी उस उम्मीद पर अब पानी फिर गया है. ऐसे में भारी नुकसान हुआ है और अब सरकार की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि फसल क्षति का मुआवजा दिया जाए. कई किसानों के यहां विवाह का भी कार्यक्रम था जिसमें फसल बेचकरपैसे लगाने वाले थे लेकिन इस बार मौसम में आए बदलाव के कारण किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है.
मसूर की फसल भी हुई बर्बाद: मसौढ़ी के जगपुरा निवासी सीताराम सिंह समेत दर्जनों किसानों के खेतों में लहलहा रही सरसों की फसल गिर गई है. वहीं हरवंशपुर में अरुण कुमार समेत कई किसानों की मसूर की फसल भी बर्बाद हो चुकी है. तकरीबन 2 एकड़ में सरसों की खेती उन्होंने की थी लेकिन तेज बारिश और हवा के कारण सरसों की लगी हुई फसल गिर गई है, जिसके कारण अब वह उठ नहीं पाएंगी और फसल खराब हो जाएगी.
"मौसम में आए बदलाव के कारण मसूर की खेती पर बहुत बुरा असर पड़ा है. कई किसानों को इस बार बहुत ही नुकसान झेलना पड़ रहा है. सभी मसूर की फसल बर्बाद हो चुकी है."-अरुण कुमार, किसान
पढ़ेंः मसौढ़ी में मसूर की फसल में लगा सुखड़ा रोग, किसान परेशान