बरेली : शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाली मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. दोनों में लगभग एक साल पहले प्रेम प्रसंग में थे. नवदंपत्ति का कहना है कि दोनों पर किसी तरह का दबाव नहीं है. दोनों ने अपनी मर्जी से सात फेरे लिए हैं. मुस्लिम युवती ने भविष्य में हिंदू धर्म के अनुसार धार्मिक कार्य करने की बात कही है.
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाली मुस्लिम युवती आसमीन के घर हिंदू युवक जयवीर सिंह का आना-जाना था. इसी दौरान आसमीन और जयवीर सिंह के बीच नजदीकियां बढ़ीं और मुलाकात प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने जीवनसाथी बनने का निर्णय किया. समुदाय अलग-अलग होने के चलते मजहब की दीवार आड़े आ रही थी. इसके चलते दोनों घर से फरार हो गए. इसके बाद बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पहुंच कर सोमवार देर शाम हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.
आसमीन ने बताया कि उसने अपना हिंदू नाम आरती रख लिया है. उसे गैर धर्म में विवाह से कोई आपत्ति नहीं है. हम दोनों ने प्यार किया और अब जीवनभर साथ निभाना का निर्णय लिया है. धर्म परिवर्तन आदि किसी तरह कोई दबाव नहीं है. मुझे हिंदू देवी देवताओं में पूरी आस्था है. अब वह पूजा पाठ जैसे सभी धार्मिक कार्य करेगी.
यह भी पढ़ें : युवती मंदिर में कर रही थी प्रेम विवाह, चाचा ने काट दिया हंगामा
यह भी पढ़ें : प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने पति के चचेरे भाई को मारी गोली