बालोद: जिले में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने अनोखा तरीका अपनाया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बालोद में पहली बार म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भरथरी सॉन्ग से लेकर क्लासिकल संगीत, नृत्य, पारंपरिक नृत्य की झलक देखने को मिली. इस आयोजन के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ने और मतदान के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन कामयाब रही.
बालोद में म्यूजिकल स्वीप कार्यक्रम का आयोजन: लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बालोद में म्यूजिकल स्वीप कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन ने किया. इस कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता पर आधारित भरथरी गीत और क्लासिकल संगीत, उड़ीसी नृत्य, पारंपरिक नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई.
"पूरे महीने हमने जिले भर में स्वीप गतिविधियां आयोजित की, पूरे विकासखंडों को हमने छुआ है. जहां जहां जानकारी थी कि यहां मतदान का प्रतिशत कम रहता है, वहां उन्ही की संस्कृति के हिसाब से हमने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. इसी के तहत शहर में म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया. जहां सभी शहरवासी जुड़े और अपनी संस्कृति के साथ जागरूक भी हुए." - इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, कलेक्टर, बालोद
मतदाताओं को जागरूक करने का अनोखा प्रयास: जिला पंचायत सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने बताया, "लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े, लोकतंत्र की इस पर्व में सभी की भागीदारी हो, इसलिए अलग-अलग थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गए हैं. आज म्यूजिकल नाइट के माध्यम से शहर वासियों को जागरूक करने का यह अनोखा प्रयास किया गया है."
सीईओ ने गीत से दिया मतदान का संदेश: इस आयोजन में जनपद पंचायत लोहारा सीईओ रोशनी भगत ने सभी को चौंकाते हुए सुंदर गीत की प्रस्तुति दी. उन्होंने बेहतरीन राधा रानी संगीत की प्रस्तुति दी और मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास भी किया. उनकी प्रस्तुति को जिले के आला अधिकारियों और जनता ने खूब पसंद किया.
कलेक्टर ने कैंडल लेकर जागरूकता का दिया संदेश: बालोद शहर के जयस्तंभ चौक में कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने कैंडल मार्च निकाला. इस अवसर पर जय स्तम्भ चौक से घड़ी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. जिसके जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल ने उपस्थित लोगों को अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.