छपरा: बिहार के छपरा में युवक का शव बरामद हुआ है. घटना नगर थाना अंतर्गत शिल्पी तालाब की है. शिल्पी तालाब में शव की सूचना के बाद वहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद यह सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस के द्वारा नगर थाना पुलिस को बुलाया गया. जिसके बाद शिल्पी तालाब से शव को बाहर निकाला गया. शव करीब एक सप्ताह पुराना होने के कारण गलने की स्थिति में आ गया था. जिस वजह से शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
तालाब से बरामद हुआ शव: इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि नगर थाना अंतर्गत शिल्पी तालाब से एक अज्ञात शख्स का शव बरामद किया गया है.
"शव गलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद क्लियर होगा की हत्या कर शव को फेंका गया है या कोई और घटना है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."- अश्विनी कुमार तिवारी, नगर थानाध्यक्ष
पहले भी तालाब से मिला शव: वहीं शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस विषय पर विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. वहीं एक मार्च को भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शाह बनवारी लाल तालाब से भी एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. यह घटना भी कुछ वैसी ही नजर आ रही है.
पढ़ें- छपरा में युवक की हत्या, बगीचे में खून से लथपथ मिला शव, शरीर पर दर्जन भर से अधिक वार