ETV Bharat / state

मस्जिद में महिला की हत्या का मामला, 11 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट - murder of woman in agra - MURDER OF WOMAN IN AGRA

आगरा में मस्जिद में महिला की बेरहमी से हत्या के मामले में कई (murder of woman in agra) दिन बीतने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है. पुलिस ने एक संदिग्ध युवक से पूछताछ भी की है.

मस्जिद में महिला की हत्या का मामला
मस्जिद में महिला की हत्या का मामला (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 1:26 PM IST

आगरा : ताजमहल के पास हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित 'लकड़हारा मस्जिद' में महिला की हत्या के मामले में पुलिस 11 दिन बाद भी खाली हाथ है. महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी. अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही गई थी. भले ही पुलिस अभी खाली हाथ है. मगर, महिला की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया की एक भड़काऊ पोस्ट ने माहौल खराब करने के प्रयास पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.



बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पूर्वी के पास अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित लकड़हारा मस्जिद में 19 मई को एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. जिसके बाद महिला से दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. शव की शिनाख्त ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 38 वर्षीय महिला के रूप में हुई थी. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो महिला की हत्या की कड़ियां आपस में नहीं जुड़ीं. महिला की बेटी भी पुलिस से हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर चुकी है.



पहले सोशल मीडिया पर चर्चा, अब भड़काऊ पोस्ट : बता दें कि, मस्जिद में महिला की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में महिला की हत्या और पुलिस के खाली हाथ होने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में अब हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसमें महिला को हिंदू बताया गया है. भड़काऊ पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. ये भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट दीपक शर्मा की आइडी से अपलोड की गई है. जबकि, महिला की पहचान हो चुकी है.



साइबर सेल की जांच के बाद एफआईआर : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने पर उसकी स्लाइड सुरक्षित रखी गई है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की जानकारी मंगलवार को हुई थी. जिस पर साइबर सेल ने उसकी जांच की. जिसमें सामने आया कि, भड़काऊ पोस्ट दीपक शर्मा के नाम से बनाई आईडी से किया गया है. इस पर ताजगंज थाना में पुलिस ने अपनी ओर से आइटी एक्ट और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.



संदली मस्जिद में करती थी सफाई : बता दें कि, 'लकड़हारा मस्जिद' में जिस महिला की हत्या की गई थी. वो संदली मस्जिद में सफाई का काम करती थी. पति से अलगाव हो गया है. मायके में अपनी मां और एक बेटी के साथ रहती थी. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, महिला की हत्या के खुलासे में कई टीमें लगी हैं. जिस पर व्यक्ति को हिरासत में लिया था. उस पर भी नजर है. जल्द ही इसका खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें : ताजमहल के पास मस्जिद में महिला की हत्या: एक फोटो से पहचान, सीसीटीवी में एक युवक के साथ दिख रही महिला... छानबीन जारी - Murder Of Women In Mosque

यह भी पढ़ें : खेत से खरबूज तोड़ने पर मासूम की हत्या, ईंट से उतारा मौत के घाट,आरोपी फरार - Innocent Child Murdered

आगरा : ताजमहल के पास हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित 'लकड़हारा मस्जिद' में महिला की हत्या के मामले में पुलिस 11 दिन बाद भी खाली हाथ है. महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई थी. अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव मिलने पर दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही गई थी. भले ही पुलिस अभी खाली हाथ है. मगर, महिला की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया की एक भड़काऊ पोस्ट ने माहौल खराब करने के प्रयास पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.



बता दें कि, मोहब्बत की निशानी ताजमहल के पूर्वी के पास अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित लकड़हारा मस्जिद में 19 मई को एक महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था. जिसके बाद महिला से दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी. शव की शिनाख्त ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली 38 वर्षीय महिला के रूप में हुई थी. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध हिरासत में लिया. उससे पूछताछ की तो महिला की हत्या की कड़ियां आपस में नहीं जुड़ीं. महिला की बेटी भी पुलिस से हत्यारोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर चुकी है.



पहले सोशल मीडिया पर चर्चा, अब भड़काऊ पोस्ट : बता दें कि, मस्जिद में महिला की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. हाई सिक्योरिटी क्षेत्र में महिला की हत्या और पुलिस के खाली हाथ होने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. ऐसे में अब हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया है. जिसमें महिला को हिंदू बताया गया है. भड़काऊ पोस्ट में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था. ये भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट दीपक शर्मा की आइडी से अपलोड की गई है. जबकि, महिला की पहचान हो चुकी है.



साइबर सेल की जांच के बाद एफआईआर : डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं होने पर उसकी स्लाइड सुरक्षित रखी गई है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की जानकारी मंगलवार को हुई थी. जिस पर साइबर सेल ने उसकी जांच की. जिसमें सामने आया कि, भड़काऊ पोस्ट दीपक शर्मा के नाम से बनाई आईडी से किया गया है. इस पर ताजगंज थाना में पुलिस ने अपनी ओर से आइटी एक्ट और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. विवेचना में साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.



संदली मस्जिद में करती थी सफाई : बता दें कि, 'लकड़हारा मस्जिद' में जिस महिला की हत्या की गई थी. वो संदली मस्जिद में सफाई का काम करती थी. पति से अलगाव हो गया है. मायके में अपनी मां और एक बेटी के साथ रहती थी. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, महिला की हत्या के खुलासे में कई टीमें लगी हैं. जिस पर व्यक्ति को हिरासत में लिया था. उस पर भी नजर है. जल्द ही इसका खुलासा होगा.

यह भी पढ़ें : ताजमहल के पास मस्जिद में महिला की हत्या: एक फोटो से पहचान, सीसीटीवी में एक युवक के साथ दिख रही महिला... छानबीन जारी - Murder Of Women In Mosque

यह भी पढ़ें : खेत से खरबूज तोड़ने पर मासूम की हत्या, ईंट से उतारा मौत के घाट,आरोपी फरार - Innocent Child Murdered

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.