गोरखपुर : जिले में शुक्रवार को गोला-कौड़ीराम मार्ग पर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुजुर्ग की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बुजुर्ग अपनी बहू के साथ कोर्ट में बयान दर्ज कराने जा रहे थे. इस दौरान हमलावरों ने स्कार्पियो से टक्कर मारने के बाद उन्हें राॅड से मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजनों ने बताया कि झिनकू दुबे गोला थाना क्षेत्र के ग्राम धौरहरा के निवासी थे. शुक्रवार को झिनकू दुबे (62) अपनी बहू के साथ जिला न्यायालय में बयान दर्ज कराने जा रहे थे, तभी गोला-कौड़ीराम मार्ग पर उन पर हमला हुआ. स्कार्पियो से टक्कर मारने के बाद हमलावरों ने उन्हें रॉड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि झिनकू दुबे का पहली नवंबर 2024 को जमीन को लेकर एक ग्राम प्रधान से विवाद हुआ था.
इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच कई बार झड़प हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था. इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी असंतोष है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए. बुजुर्ग की हत्या के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उनकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.
इस मामले में एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्यारों की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पुलिस कमिश्नर ऑफिस में दंपती ने की आत्मदाह की कोशिश, आरोप-बेटी के किडनैपरों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - KANPUR NEWS