फिरोजाबाद : जिले में 7 दिन पूर्व 10 वीं के एक छात्र की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. हत्यारे छात्र का शव एक खंडहर में फेंककर फरार हो गए थे. इस सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या करने वाले छात्र के दोस्त ही निकले. पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि लव ट्रायंगल में दोस्तों ने ही छात्र की हत्या की थी. दोस्त का बेरहमी से कत्ल करने के बाद आरोपियों ने जश्न भी मनाया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक टूंडला का भगवती नगर निवासी 18 वर्षीय करन लीलावती इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र था. करन 13 जनवरी को लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी 14 जनवरी को कोतवाली टूंडला में दर्ज कराई गई थी. पुलिस करन की तलाश कर रही थी, इसी दौरान गांव मोहम्मदाबाद के पास एक खंडहर से एक शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त करन के रूप में हुई. करन के चेहरे को ईंट से कुचला गया था. इस मामले में परिजनों ने करन के दोस्त गौरव कुशवाहा पर हत्या का शक जाहिर किया.
पुलिस ने जब इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी तो करन और गौरव को एक साथ देखा गया. पुलिस ने जब गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया. गौरव ने जो कुछ बताया वह काफी चौंकाने वाला था.
गौरव ने पुलिस को बताया कि करन उनका दोस्त था. करन एक लड़की से प्रेम करता था. जबकि लड़की उससे और दूसरे साथी पुष्पेंद्र से प्रेम करती थी. गौरव ने बताया कि करन उस लड़की को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था. इसलिए दोनों ने मथुरा के रहने वाले अतुल को बुलाया. फिर योजनाबद्ध तरीके से करन को अपने साथ ले गए. मोहम्मदाबाद खंडहर में ईंट से चेहरा कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट, पेचकस, शराब की बोतल और एक बाइक बरामद की है. आरोपियों ने करन की हत्या करने के बाद जश्न भी मनाया था. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि करन की हत्या के आरोप में गौरव कुशवाहा निवासी जीवन नगर थाना टूंडला, पुष्पेंद्र निवासी महावीर नगर टूंडला और अतुल निवासी गांव कमोरा थाना बलदेव, मथुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.